पहले स्क्रीनिंग करायेंगे, फिर कैडर अथोरिटी की ओर आगे बढेंगे: राजावत
जयपुर, 14 नवम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान बहुउद्देश्यीय सहकारी सोसााइटी कर्मचारी यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक तारक भवन, जयपुर में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए, प्रदेशाध्यक्ष हनुमान सिंह राजावत ने समस्त पदाधिकारियों को कैडर अथोरिटी की ड्राफ्ट कमेटी में अब तक हुई चर्चा एवं प्रगति से अवगत कराया।
राजावत ने प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों को आश्वस्त किया कि कैडर अथोरिटी के गठन का ड्राफ्ट फाइनल करने से पूर्व सभी से विचार विमर्श किया जायेगा और उसके अनुरूप ही ड्राफ्ट कमेटी को अपने सुझाव दिये जायेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कैडर अथोरिटी के गठन से पहले, स्क्रीनिंग से वंचित साथियों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया को आगे बढाया जायेगा।
उन्होंने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि संगठन के अनुरूनी वार्तालाप और विचार-विमर्श को कुछ जयचंद छाप लोग लीक कर रहे हैं। इस अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राजावत ने विश्वास दिलाया कि किसी भी साथी कर्मचारी का अहित नहीं होने दिया जायेगा। जो भी निर्णय लिया जायेगा, सभी कार्मिकों के हित में ही लिया जायेगा।
भ्रमित होने से बचें
बैठक के उपरांत ‘मुखपत्र’ के साथ बातचीत में प्रदेशाध्यक्ष हनुनमासिंह राजावत ने पैक्स कार्मिकों से अपील की कि कॉमन कैडर और कैडर अथोरिटी को लेकर कुछ लोग भ्रम फैलाने का प्रयास कर, एकता को खंडित करने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहें और सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी नहीं करें। उन्होंने कहा कि, ऐसे व्यक्ति विशेष को भी बैठक में आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे नहीं आये। अब ये लोग संघर्ष समिति में मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे सावधान रहने की जरूरत है।
Top News
एमएसपी पर खरीद : फर्जी गिरदावरी दर्ज करने वालों को सहकारिता मंत्री गौतमकुमार दक की कड़ी चेतावनी
सहकार सदस्यता अभियान का शुभारम्भ, सहकारी समितियों की संख्या में 10 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य – भजनलाल

