राज्य

रिद्धि सिद्धि में सहकारी सुपर बाजार खोला जायेगा : गुप्ता

श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की 44वीं एजीएम सम्पन्न

श्रीगंगानगर, 12 नवम्बर (मुखपत्र)। श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड की 44वीं वार्षिक साधारण सभा (AGM) का आयोजन, बुधवार को भंडार के उपाध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता की अध्यक्षता में कोऑपरेटिव इंडस्ट्रीयल एस्टेट स्थित राधे-राधे गेस्ट हाउस में किया गया।

अध्यक्षीय सम्बोधन में गत एक वर्ष में भंडार के व्यवसाय एवं प्रगति का ब्यौरा पेश करते हुए गुप्ता ने बताया कि भंडार ने वर्ष 2024-25 में 2243 लाख रुपये का विविध व्यवसाय कर, 8 लाख 28 हजार रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जिससे भंडार का संचित लाभ बढक़र 1 करोड़ 72 लाख 53 हजार रुपये हो गया। आलोचय अवधि में भंडार की हिस्सा पूंजी, सदस्यों की संख्या, बिक्री में आशातीत बढोतरी दर्ज की गयी। उन्होंने घोषणा की कि भंडार द्वारा सहकारी बाजारों की शृंखला में विस्तार करते हुए रिद्धि-सिद्धि-द्वितीय में शीघ्र ही सहकार सुपर बाजार खोला जायेगा, जिससे रिद्धि सिद्धि प्रथम एवं द्वितीय सहित आसपास की दर्जनभर आवासीय कॉलोनियों में आमजन को अपेक्षाकृत कम लागत पर गुणवत्तापूर्ण ग्रॉसरी उपलब्ध करायी जायेगी।

इससे पूर्व, आमसभा के आरंभ में, महाप्रबंधक सूर्यकांत ने एजीएम में उपस्थित संचालक मंडल सदस्यों एवं डेलिगेट्स मेम्बर्स का स्वागत करते हुए बताया कि भंडार द्वारा सहकारिता की भावना से तीन सहकार सुपर बाजार एवं महिला सुपर बाजार के माध्यम से ग्रॉसरी, कॉस्मेटिक्स, जनरल आईम्स की बिक्री की जा रही है। भंडार द्वारा संचालित एलपीजी गैस एजेंसी के 10,146 उपभोक्ताओं को नियमियत रूप से रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा, एक सेंट्रल गोदाम और 13 मेडिकल शॉप्स के माध्यम से दवा का कारोबार किया जा रहा है।

एजेंडा का सर्वसम्मति से अनुमोदन

अध्यक्षीय संबोधन के उपरांत, महाप्रबंधक ने बिन्दूवार एजेंडा सदन के समक्ष रखा, जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। उन्होंने बताया कि भंडार के अध्यक्ष शिवांश गुप्ता का आगामी 29 नवम्बर 2025 को चंडीगढ़ में विवाह होना है, जिस कारण वे एजीएम में उपस्थित नहीं हो सके। एजीएम में उपाध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता, संचालक मंडल सदस्यों में अश्विनी गर्ग, नरेश गुप्ता, सुरेंद्र खुराना, रिंकू मौर्य, लखविंद्रसिंह, राकेशरानी गुप्ता, ज्योति गुप्ता, स्वीटी गुप्ता आदि सहित 50 से अधिक डेलिगेट्स सदस्य, भंडार के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Top News

ये कैसा सहकार! राज्य सहकारी बैंक की लापरवाही से 5 लाख 62 हजार किसानों की सहकारी फसली ऋण सुविधा बंद

‘सहकार से समृद्धि’ की संकल्पना को साकार कर रही भजनलाल सरकार

एमएसपी पर खरीद : फर्जी गिरदावरी दर्ज करने वालों को सहकारिता मंत्री गौतमकुमार दक की कड़ी चेतावनी

एसीबी की इन्क्वायरी मशीन में धुल गये सहकारी अफसर के भ्रष्टाचार के दाग

कैडर अथोरिटी की ओर बढ़े कदम : ड्राफ्ट कमेटी की पहली बैठक में पैक्स की आर्थिक स्थिति, व्यवसाय, स्क्रीनिंग और वेतन संरचना पर चर्चा

ग्राम सेवा सहकारी समितियां के गठन की प्रक्रिया हुई ऑनलाइन

सहकार सदस्यता अभियान का शुभारम्भ, सहकारी समितियों की संख्या में 10 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य – भजनलाल

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!