सहकारिता

सहकारी बैंक कार्मिकों के समर्पित अवकाश, उपार्जित अवकाश, जेएआईआईबी और सीएआईआईबी के लम्बित आर्थिक भुगतान शीघ्र जारी होने की संभावना

लम्बित मुद्दों पर सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा की एसीएस अखिल अरोड़ा के साथ सार्थक चर्चा

जयपुर, 24 जनवरी (मुखपत्र)। सहकारी बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों की वाजिब मांगों को पूरा करवाने के लिए सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा सतत प्रयासरत हैं। इस क्रम में आमेरा ने गुरुवार को राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा से मुलाकात की। प्रदेश के आगामी बजट तैयारी की अतिव्यस्तता के बावजूद अरोड़ा के साथ हुई मुलाक़ात में सकारात्मक चर्चा हुई। इस दौरान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के यूनिट अध्यक्ष मुकेश पीपलीवाल भी साथ रहे।

ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन और ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव आमेरा ने बताया कि संगठन के लम्बित मुद्दों – 15 दिन के समर्पित एवं 300 दिवस के उपार्जित अवकाश का भुगतान, जूनियर एसोसिएट ऑफ द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ द बैंकर्स (JAIIB) और सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ द बैंकर्स (CAIIB) वेतन वृद्धि भुगतान, कोर्ट केसज के कारण वेतन समझौते से वंचित बैंक कार्मिकों को समझौता भुगतान करने आदि मुद्दों पर चर्चा के उपरांत अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा संयुक्त सचिव (नियम) सुरेश कुमार वर्मा को पत्रावली के साथ बुलाकर निर्देश प्रदान किये गये।

सहकार नेता आमेरा के अनुसार, एसीएस (वित्त) को सहकारी साख आंदोलन, साख ढाँचे में पैक्स से अपेक्स तक ढाँचागत सुधार, आर्थिक मजबूती, प्रशासनिक कुशलता, कार्मिक कल्याण, सहकारिता से समृद्धि, सहकारिता में सहकार से जुड़े हुए मुद्दों पर संस्थागत व नीतिगत सुधार के लिए राज्य सरकार के प्रस्तावित बजट के लिए संगठन की तरफ से लिखित सुझाव पेश किए गए, जिनकी एसीएस ने सराहना की।

आमेरा ने बताया कि उपरोक्त लम्बित मुद्दों पर एसीएस (वित्त) के साथ गत मुलाकात 24 दिसम्बर 2024 को मुलाकात एवं चर्चा हुई थी, जिसके उपरांत एसीएस द्वारा सचिव (बजट), संयुक्त सचिव (नियम), संयुक्त सचिव (व्यय) के साथ बैठक में इन मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। सहकार नेता ने विश्वास व्यक्त किया कि इस सार्थक एवं निर्णायक वार्ता को देखते हुए, लाभार्थी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त सहकारी बैंक कार्मिकों को शीघ्र ही आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है।

सम्बंधित समाचार

16वां वेतन समझौता प्रलेख को सहकारिता रजिस्ट्रार ने दी मंजूरी, पूरे पांच साल के ऐरियर और वेतन में बढोतरी का लाभ मिलेगा

error: Content is protected !!