सहकारिता

सहकारिता विभाग में स्थानांतरण सूचियों का श्रीगणेश, इस बार भी ‘एक फूल दो माली’ वाली स्थिति

जयपुर, 15 जनवरी (मुखपत्र)। लम्बे इंजतार के पश्चात अंतत: सहकारिता विभाग के अधिनस्थ अधिकारियों एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों के स्थानांतरण की सूचियां जारी होने लगी हैं। कार्यालय, रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां द्वारा बुधवार देर शाम को सहकारी निरीक्षकों की दो अलग-अलग स्थानांतरण सूचियां जारी की गयी। इसी प्रकार, सहकारिता विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों की भी दो तबादला सूचियां जारी की गयी हैं।

सहकारी निरीक्षकों की पहली जम्बो सूची में 100 निरीक्षकों तथा दूसरी संक्षिप्त सूची में 6 इन्स्पेक्टर्स के नाम हैं। पहली सूची में एक साथ दो निरीक्षकों – रूपाराम खारवाल को कार्यालय उप रजिस्ट्रार पाली से प्रतिनियुक्ति पर मुख्य व्यवस्थापक, केवीएसएस बिलाड़ा में तथा अमृत लाल सांखला को कार्यालय उप रजिस्ट्रार, जोधपुर से प्रतिनियुक्ति पर केवीएसएस बिलाड़ा में लगाया गया है। इसी प्रकार, पहली सूची में निरीक्षक शकुंतला मीणा का कार्यालय उप रजिस्ट्रार से कार्यालय उप रजिस्ट्रार अलवर में स्थानांतरण किया गया जबकि जबकि दूसरी सूची में कार्यालय, उप रजिस्ट्रार, टोंक से स्थानांतरणाधीन बताते हुए, कार्यालय उप रजिस्ट्रार, सवाईमाधोपुर में लगाया गया है।

मंत्रालयिक कर्मचारियों की पहली व दूसरी ट्रांसफर लिस्ट में क्रमश: 13 और 11 कर्मचारियों के नाम हैं। पहली सूची में सोहेल खान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी का कार्यालय उप रजिस्ट्रार, चित्तौडग़ढ़ से कार्यालय विशेष लेखा परीक्षक, प्रतापगढ़ में स्थानांतरण किया गया जबकि दूसरी सूची में सोहेल खान को स्थानांतरणाधीन बताते हुए प्रतापगढ़ की बजाय कार्यालय अतिरिक्त रजिस्ट्रार, अजमेर में लगाया गया है।

error: Content is protected !!