कर्मचारी यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी में विजेंद्र शर्मा और हेमन्त व्यास को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
जयपुर, 7 दिसम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान बहुउद्देश्यीय सहकारी सोसाइटी कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष हनुमान सिंह राजावत ने प्रदेश कार्यकारिणी में नये दायित्वों की घोषणा की है।
राजावत के अनुसार, दौसा के विजेंद्र कुमार शर्मा को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है जबकि डूंगरपुर के हेमंत कुमार व्यास को प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गयी है। प्रांतीय अध्यक्ष की ओर से निर्देशित किया गया है कि दोनों पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष की सहमति के बिना ऐसा कोई कार्य या घोषणा नहीं करेंगे, जिससे यूनियन की छवि और कार्यकर्ताओं को कोई ठेस पहुंचे।