टांटिया यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सक्सेना इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर में सदस्य मनोनीत
श्रीगंगानगर, 18 सितम्बर। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लम्बे समय से काम कर रहे टांटिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) एम.एम. सक्सेना को उनके पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) स्विट्जरलैंड में शिक्षा और संचार आयोग सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि आईयूसीएन प्रकृति संरक्षण के लिए विश्व की सर्वाेच्च संस्था है। आयोग के अध्यक्ष डॉ. सीन साउथी ने इस आशय का पत्र जारी किया है। यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया ने बधाई देते हुए इसे यूनिवर्सिटी एवं क्षेत्र के लिए सौभाग्य करार दिया है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. सक्सेना पिछले 4 दशक से भारतीय रेगिस्तान की पारिस्थितिकी और जैव विविधता पर काम कर रहे हैं और उनके काम का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रभाव है। देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यावरणविदों और वैज्ञानिकों ने डॉ. सक्सेना को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।