सहकारी बैंक की महिला डायरेक्टर को मिली जिला प्रमुख की कुर्सी
जयपुर, 5 जून (मुखपत्र)। राजस्थान के एक सहकारी बैंक की एक महिला डायरेक्टर को जिला प्रमुख बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। श्रीगंगानगर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड की डायरेक्टर श्रीमती कविता रेगर को राज्य सरकार ने जिला प्रमुख पद का कार्यभार सौंपा है। जिला परिषद, श्रीगंगानगर में कांग्रेस के पास बहुमत है, लेकिन राजस्थन में भाजपा की सरकार होने के कारण कविता रेगर (गोपालसर) को आगामी आदेश तक जिला प्रमुख बनाया गया है। श्रीमती कविता, जिला परिषद, श्रीगंगानगर के वार्ड नम्बर 10 (अजा) से भाजपा की डायरेक्टर हैं।
श्रीगंगानगर जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा द्वारा श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के उपरांत जिला प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इंदौरा तीन साल पहले जिला प्रमुख निर्वाचित हुए थे, तब भी उनका मुकाबला कविता रेगर से हुआ था। जिला परिषद के कुल 31 सदस्यों में 25 सदस्य कांग्रेस के सिम्बल पर निर्वाचित हुए थे, हालांकि बाद में शंकर पन्नू भाजपा में शामिल हो गये। तीन साल पहले हुए चुनाव में वे जिला प्रमुख पद के मुख्य दावेदार थे और उन्हें तत्कालिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन प्राप्त था। परन्तु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव कुलदीप इंदौरा बाजी मार ले गये। कुलदीप, राज्य के पूर्व खान मंत्री हीरालाल इंदौरा के पुत्र हैं। कुलदीप इंदौरा के अनुज संदीप इंदौरा, सहकारिता विभाग में निरीक्षक पद पर कार्यरत हैं।
पंचायती राज विभाग का आदेश
राजस्थान सरकार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग (पंचायती राज)
एफ 15(40)/पंरावि/विधि/प्रमुख चार्ज/ श्रीगगानगर/2024/ईफाईल/34933 जयपुर, दिनाक : 05.07.2024
आदेश
कुलदीप इन्दौरा, जिला प्रमुख जिला परिषद, श्रीगंगानगर लोकसभा आम चुनाव 2024 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र श्रीगंगानगर (अजा-01 हेतु दिनांक 04.06.2024 को सांसद, संसदीय निर्वाचन क्षेत्र श्रीगंगानगर निर्वाचित होने के कारण पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 36(3) के तहत जिला परिषद श्रीगंगानगर के जिला प्रमुख के पद से अपना हस्तलिखित एवं स्व-हस्ताक्षारित त्याग-पत्र संभागीय आयुक्त, बीकानेर के समक्ष दिनांक 16.06.2024 को प्रस्तुत किया। संभागीय आयुक्त, बीकानेर के पत्रांक 921-925 दिनांक 19.06.2024 द्वारा कुलदीप इन्दौरा, जिला प्रमुख श्रीगंगानगर के सांसद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र श्रीगंगानगर हेतु निर्वाचित होने के कारण जिला प्रमुख के पद से त्याग पत्र स्वीकार कर लिया गया है। संभागीय आयुक्त बीकानेर के जिला प्रमुख पद के त्यागपत्र स्वीकार करने से जिला प्रमुख का पद रिक्त हो गया है। अत: राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 25(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्रीमती कविता, जिला परिषद सदस्य, वार्ड संख्या 10 (अजा) जिला परिषद, श्रीगंगानगर को अग्रिम आदेशों तक जिला परिषद, श्रीगंगानगर के प्रमुख पद का चार्ज दिया जाता है।
– आज्ञा से, रवि जैन, शासन सचिव एवं आयुक्त