1200 सहकारी समितियों में चुनाव प्रक्रिया जल्द शुरू होने की सम्भावना
जयपुर, 15 जून (मुखपत्र)। लोकसभा चुनाव की आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त होते ही राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण, जयपुर द्वारा सहकारी संस्थाओं में निर्वाचन कराये जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य की लगभग 1200 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में नयी सोसाइटी के गठन के लिए शीघ्र ही चुनाव प्रक्रिया आरम्भ होने की संभावना है। इनमें करीब 600 नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समितियां हैं तथा इतनी ही संख्या ड्यू इलेक्शन वाली सोसाइटियों की हैं।
ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव के पश्चात, शेष बची क्रय विक्रय सहकारी समितियों में निर्वाचन कराया जायेगा और उसके उपरांत जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में चुनाव की प्रक्रिया आरम्भ होगी।