सहकारिता

पैक्स कम्प्यूटरीकरण को लेकर सरकार गंभीर, किसी स्तर पर शिथिलता स्वीकार नहीं : जिला कलेक्टर

जिला स्तरीय कमेटी ने की पैक्स कम्प्यूटरीकरण की प्रगति की समीक्षा

श्रीगंगानगर, 1 मई (मुखपत्र)। केन्द्र सरकार प्रवर्तित पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना के क्रियान्वयन एवं मोनेटरिंग हेतु जिला स्तर पर गठित कमेटी (डीएलआईएमसी) की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर, श्रीगंगानगर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक मे श्रीगंगानगर एवं अनूपगढ़ जिले की समस्त 336 पैक्स मे क्रियान्वित की जा रही कम्म्यूटरीकरण परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई।

कमेटी के सदस्य सचिव संजय गर्ग (प्रबंध निदेशक, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लि.) द्वारा बताया गया कि पैक्स कम्प्यूटरीकरण प्रोजेक्ट अन्तर्गत बैंक कार्यक्षेत्र की 336 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में से 197 समितियों 31 मार्च 2023 के डेटा के आधार पर प्री-माईग्रेशन करवा लिया गया है। नाबार्ड द्वारा 1 अप्रेल 2024 से 30 अप्रेल 2024 तक अभियान शुरू करते हुए राज्य स्तर पर प्री-माईग्रेशन करने वाली 2889 ग्राम सेवा सहकारी समितियों मे 1 अप्रेल 2023 से तातारीख वाउचर फीडिंग हेतु निर्देश जारी किये गये थे। बैंक स्तर पर इस अभियान में 197 पैक्स में वाउचर फीडिंग का कार्य किया जा रहा है। 30 अप्रेल 2024 की प्रगति अनुसार राज्य स्तर पर कुल 118 ग्राम सेवा सहकारी समितियों मे वाउचर फीडिंग पूर्ण कर गो-लाईव का कार्य पूर्ण किया गया है, जिसमें गंगानगर बैंक कार्यक्षेत्र की 7 समितियां शामिल हैं।

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अमरजीत सिंह ने ईआरपी सॉफटवेयर में 1 अप्रेल 2024 से वाउचर फीडिंग की प्रक्रिया से अवगत करवाया कि पूर्ण वर्ष के वाउचर फीड करने में व्यवस्थापकों को समय लग रहा है, जिस कारण राज्य स्तर एवं बैंक स्तर पर वांछित प्रगति नहीं हो पाई है।

जिला कलक्टर लोकबंधु ने कम्म्यूटरीकरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर विस्तार सें चर्चा की गई तथा पैक्स कम्म्यूटरीकरण हेतु सरकार/नाबार्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं समय-सीमा के अनुसार कार्य करते हुए शेष 190 समितियों में तय समयावधि मे वाउचर फीडिंग का कार्य पूर्ण कर गो-लाईव करवाने के निर्देश दियेे। जिला कलक्टर ने पैक्स व्यवस्थापकों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देने तथा प्री-माईग्रेशन से शेष रही 139 पैक्स का शीघ्र ऑडिट करवाकर प्री-माईग्रेशन करवाने के निर्देश भी दियेे। कलक्टर ने कहा कि पैक्स कम्प्यूटरीकरण को लेकर सरकार अत्यन्त गंभीर है तथा इसमेें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं है। इसलिए सभी स्तर पर विशेष प्रयास करते हुए सरकार की मंशा अनुसार प्रगति लाई जानी आवश्यक है।

बैठक में एमडी व नाबार्ड डीडीएम के अलावा उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, श्रीगंगानगर के प्रतिनिधि मुकेश मीणा, बैंक के नोडल ऑफिसर पवन कुमार शर्मा, ग्राम सेवा सहकारी समिति 1 ई बड़ी के व्यवस्थापक राजीव कुमार, चक महाराजका ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक सुरेंद्र कुमार, सिस्टम इंटीग्रेटर के जिला समन्वयक बलवंत वर्मा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!