राज्य सहकारी बैंक में 232 पदों के लिए वेकेंसी, इनमें से एक तिहाई पद पैक्स व अन्य सहकारी समितियों के लिए आरक्षित
शिमला, 19 मार्च। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, शिमला (HPSCB) में जूनियर क्लर्क पद के लिए वेकेंसी निकाली गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। एचपीएससीबी द्वारा जूनियर क्लर्क के 232 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। कुल 232 पदों में से 158 पद सीधी भर्ती से भरे जायेंगे जबकि 59 पद पैक्स के लिए और 15 पद अन्य सहकारी समितियों के लिए आरक्षित हैं, हालांकि इन्हें भी ऑनलाइन परीक्षा पास करनी होगी।
आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। आवेदन शुल्क एवं अन्य जानकारी राज्य सहकारी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.hpscb.com https://www.hpscb.com/ पर देखी जा सकती हैं। हिमाचल प्रदेश के सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थी को आवेदन के साथ एक हजार रुपये परीक्षा शुल्क जमा करवाना होगा जबकि राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी, एससी/एसटी/आईआरडीपी/बीपीएल/अन्त्योदय वर्ग के अभ्यर्थी एवं समस्त श्रेणी की महिला अभ्यर्थी से 800 रुपये परीक्षा शुल्क लिया जायेगा। परीक्षा का आयोजन पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने के 5 से 6 सप्ताह के बीच किया जायेगा। परीक्षा का आयोजन आईबीपीएस (IBPS) के माध्यम से होगा।
अन्य सोसाइटी से तात्पर्य
जूनियर क्लर्क की भर्ती में 15 पद अन्य सहकारी समितियों के लिए आरक्षित किये गये हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश की फल उत्पादक एवं विपणन सहकारी समितियां, विपणन एवं उपभोक्ता सहकारी समितियां, सहकारी उपभोक्ता भंडार, थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी और अन्य वे समस्त सहकारी समितियां शामिल हैं, जो हिमाचल प्रदेश को-ऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट 1968 के तहत पंजीकृत हैं।