सहकारिता

उपभोक्ता संघ के दीपोत्सव में 3.50 करोड़ रुपये के उत्पादों की बिक्री

जयपुर, 15 नवम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (कॉनफैड) की ओर से जयपुर में 9 दिवसीय उपहार सहकार दीपोत्सव मेला आयोजित किया गया। दीपोत्सव के दौरान उपभोक्ता संघ द्वारा लगभग 3 करोड़ 50 लाख रुपये के ग्रीन पटाखे, सोने-चांदी के सिक्के व दीपावली से सम्बंधित त्यौहारी सामान की बिक्री की गयी।

कॉनफेड के महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि भवानी सिंह मार्ग पर स्थित नवजीवन सहकारी बाजार में 3 से 11 नवम्बर तक उपहार सहकार दीपोत्सव मेला आयोजित किया गया। मेले का मुख्य आकर्षण शिवकाशी (तमिलनाडू) के ग्रीन पटाखे और एमएमटीसी-पैम्प के सोने-चांदी के सिक्के रहे। ग्रीन पटाखों पर 60 से 75 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की गयी। सोना-चांदी के सिक्के भी उचित मूल्य पर उपलब्ध कराये गये। इसके अलावा बर्तन, सजावटी फ्लावर, लाइट्स, रंगोली का सामान, डिजाइनदार कैन्डल्स व दीपक, बेडशीट्स, पूजन सामग्री, सूखे मेवे के उपहार पैक, नमकीन, परिधान और हाउस होल्ड सामान भी उपलब्ध कराया गया।

उन्होंने बताया कि धनतेरस के दिन जयपुरवासियों द्वारा एमएमटीसी-पैम्प के सोने के 1 ग्राम से 20 ग्राम तक, चांदी के 10 ग्राम से 1 किलो तक के सिक्के, पूजा की थाली की खूब खरीदारी की गयी। इसी प्रकार, 7 से 11 नवम्बर तक ग्रीन पटाखों की शानदार बिक्री हुई। मेले के दौरान जयपुरवासियों ने 1 करोड़ 60 रुपये के ग्रीन पटाखे, 1 करोड़ 70 लाख रुपये के एमएमटीसी-पैम्प के स्वर्ण व रजत केे सिक्के तथा लगभग 20 लाख रुपये के अन्य त्यौहारी सामान की खरीदारी की।

error: Content is protected !!