सहकारी बैंक कर्मियों का 16वां वेतन समझौता शीघ्र लागू किया जाये – आमेरा
कोऑपरेटिव बैंक एम्पलॉइज यूनियन और ऑफिसर्स एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
बाड़मेर, 6 फरवरी (मुखपत्र)। ऑल राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक एम्पलॉइज यूनियन व ऑल राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की जिला इकाई बाड़मेर का वार्षिक अधिवेशन होटल कलिंगा पैलेस बाड़मेर में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष अमराराम चौधरी ने संगठनात्मक गतिविधियों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कार्मिकों की मांगों से अवगत करवाया।
अधिवेशन को आल राजस्थान कोपरेटिव बैंक इम्प्लॉईज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसीएशन के प्रांतीय महासचिव सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने सम्बोधित करते हुए कार्मिकों को संगठित व अनुशासित रहकर जागरूकता के साथ बैंक के प्रति समर्पण का भाव रखते हुए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बैंकों का निजीकरण व श्रम कानूनों को कमजोर करने पर विरोध व्यक्त किया।
अपने सम्बोधन में, आमेरा ने राजस्थान सरकार व सहकारी विभाग से राज्य के सहकारी बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों के जनवरी 2019 से लम्बित 16वें वेतन समझौते के मांग पत्र पर वार्ता शुरू कर वेतन समझौता शीघ्र लागू करने, बैंकिंग सहायक वर्ग की वेतन विसंगति दूर करने, महिला चाइल्ड केयर लीव सुविधा सहित अन्य भत्तों व सुविधाओं में बढ़ोतरी को लागू करने की मांग दोहरायी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी सहकारी बैंको में कर्मचारियों व अधिकारियों की भारी कमी से बैंकिंग कार्य व फसली ऋण वितरण बाधित हो रहा है, जिसके समाधान के लिए सभी रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने की जरूरत है। उन्होंने लम्बे समय से संविदा व आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत संविदा कर्मियों को रिक्त पदों पर नियमित किए जाने की मांग की।
सहकार नेता आमेरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राज्य के सहकारी बैंक कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा के लिए सेवानिवर्ति पर ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) सुविधा लागू करने की मांग की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में, बैंक कार्मिकों ने सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव नारायण प्रजापत व यूनियन की अध्यक्ष श्रीमती प्रिया शर्मा ने संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया। अधिवेशन को अंकेक्षक वीरेंद्र सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष नारायणपुरी स्वामी, देववृत विश्नोई, दिनेश बंशल, भंवर सिंह कोटेसा, चन्द्र शेखर, जगदीप चौधरी आदि ने सम्बोधित किया। सम्मेलन में जैसलेमर बैंक कर्मियों के अलावा जोधपुर से मनीष शर्मा ओमप्रकाश विशनोई व जगदीप, जैसलमेर से भोम सिंह भाटी, चन्द्रशेखर शर्मा ने प्रतिनिधियों सहित भाग लिया। सम्मेलन का संचालन प्रिया शर्मा व आरती गोयल द्वारा किया गया।