खास खबरसहकारिता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैक्स कम्प्यूटरीकरण परियोजना का शुभारम्भ करेंगे, जानिये कब?

जयपुर, 15 फरवरी (मुखपत्र)। भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा देशभर में जारी पैक्स कम्प्यूटराइजेशन परियोजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में पीएम मोदी 24 फरवरी 2024 को प्रात: 10 बजे वर्चुअल माध्यम से इस परियोजना का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

केंद्र सरकार द्वारा राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के सहयोग से देशभर में 63 हजार पैक्स का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है। इसमें से 17 हजार पैक्स ईआरपी पर शामिल हो चुकी हैं। इसमें राजस्थान की 1591 पैक्स शामिल हैं। राजस्थान में पैक्स कम्प्यूटरीकरण के लिए 5476 ग्राम सेवा सहकारी समितियों (पैक्स, लैम्पस) का चयन किया गया है, जहां परियोजना का कार्य प्रगति पर है।

error: Content is protected !!