राज्यसहकारिता

सहकारिता सेवा को त्यागने का क्रम जारी, एक और सीनियर ऑफिसर की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को सरकार ने दी मंजूरी

जयपुर, 28 अगस्त (मुखपत्र)। राजस्थान सहकारिता सेवा की एक वरिष्ठ अधिकारी अक्टूबर, 2024 में राजकीय सेवा को अलविदा कह जायेंगी। राज्य सरकार द्वारा उनके स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है। वे 20 माह की राजकीय सेवा शेष रहते हुए वीआरएस ले रही हैं।

सहकारिता विभाग की सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार पूनम भार्गव द्वारा 31 जुलाई 2024 को वीआरएस के लिए अप्लाई किया गया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। सरकार ने सुश्री भार्गव को 4 अक्टूबर 2024 से राज्य सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की स्वीकृति प्रदान की है। वे अभी खंडीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार, अजमेर के पद पर कार्यरत हैं। एडिशनल रजिस्ट्रार (सीनियर स्केल) की 1 अप्रेल 2024 की स्थिति में जारी अंतिम वरिष्ठता सूची में पूनम भार्गव का चौथा नम्बर है। नियमानुसार, उन्हें अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर, अप्रेल, 2026 में सेवानिवृत्त होना था। सुश्री भार्गव समेत सहकारिता सेवा के चार अफसरों ने अब तक वीआरएस के लिए अप्लाई किया है, जिनमें से उप रजिस्ट्रर सौरभ शर्मा (क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी, उदयपुर) का आवेदन स्वीकार कर लिया गया है। वे सितम्बर माह में वीआरएस लेंगे। एडिशनल रजिस्ट्रार पी.पी. सिंह (एडिशनल रजिस्ट्रार, अपील्स, जोधपुर) के VRS आवेदन पर सरकार ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।

सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार राजीव लोचन शर्मा (अतिरिक्त रजिस्ट्रार-प्रथम एवं पदेन अध्यक्ष, राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड) द्वारा एक सप्ताह पूर्व ही वीआरएस के लिए आवेदन किया गया है।

NOTE – मुखपत्र न्यूज वेबसाइट में विज्ञापन, समाचार, आलेख आदि प्रकाशित कराने के लिए mukhpatrajpr@gmail.com पर ई-मेल करें या मोबाइल नम्बर 90011-56755 पर whatsapp करें।

 

error: Content is protected !!