राज्यसहकारिता

पैक्स अध्यक्षों एवं व्यवस्थापकों को सोसाइटियों की कार्यप्रणाली में सुधार और व्यवसाय विविधता के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा

झालावाड़ सीसीबी की 6 वित्त वर्षों की संयुक्त आमसभा की बैठक का आयोजन

जयपुर, 28 फरवरी (मुखपत्र)। झालावाड़ केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की छह वित्त वर्षों की संयुक्त वार्षिक आमसभा (62 से 67) की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर एवं प्रशासक बैंक, अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में आयोजित की गई।

प्रशासक श्री राठौड़ ने बैंक की सदस्य सहकारी संस्थाओं के अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सहकारी समितियों का कार्य केवल ऋण, खाद, बीज आदि का वितरण ही नहीं होना चाहिए बल्कि जैविक खाद बनाना, पौधारोपण, नर्सरी का संचालन करना सहित अन्य कार्य भी होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले की समस्त 254 समितियों अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक सोसाइटी भवनों एवं गोदामों की उचित सार-सम्भाल करें और उन्हें तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनायेेंं। कलक्टर ने समस्त सहकारी समितियों को समय पर खाद व बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इफको प्रतिनिधियों को निर्देशित किया। उन्होंने केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक को सहकारी समितियों की खाद व बीज की डिमांड की सूची बनाकर इफको प्रतिनिधि को भिजवाने के निर्देश दिए।

सहकारी समितियों के अध्यक्षों का प्रशिक्षण मिलेगा

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में सोसाइटियों के कार्यों में सुधार एवं व्यापार विविधता के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रथम चरण में सहकारी समितियों के अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, जिसमें उनको कर्तव्यों, दायित्वों, अधिकारों एवं वित्तीय प्रबंधन की जानकारी प्रदान की जाएगी। द्वितीय चरण में एक कमेटी का गठन कर समस्त सहकारी समितियों एवं गोदामों का निरीक्षण करवाया जाएगा।

पोस मशीन की आवश्यकता वाली समितियों की सूची भेजो

कलक्टर ने कुमठिया में सहकारी समिति के भवन के निर्माण कार्य की जांच करवाने तथा कमी पाए जाने पर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करने और पोस मशीन की आवश्यकता के लिए पात्रता रखने वाली सहकारी समितियों की सूची भिजवाने के निर्देश दिए। आमसभा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले समितियों के अध्यक्षों एवं व्यवस्थापकों को प्रशस्ति-पत्र एवं 1100 रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।

छह वित्त वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत

बैठक के दौरान बैंक प्रगति का प्रशासकीय प्रतिवेदन, वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20, 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 के अंकेक्षित लेखे, संतुलन चित्र, लाभ हानि खातों एवं अंकेक्षण प्रतिवेदन की अनुपालना रिपोर्ट का अवलोकन व अनुमोदन, उपरोक्त वित्तीय वर्ष के स्वीकृत बजट के विरुद्ध हुए वास्तविक खर्चों की पुष्टि एवं वर्ष 2023.24 हेतु स्वीकृत बजट का अनुमोदन, उपरोक्त वित्तीय वर्षों के लिए बैंक की अधिकतम साख सीमा निर्धारण की पुष्टि, विकास कार्य योजना एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 की भावी विकास कार्य योजना का अवलोकन व अनुमोदन किया गया। साथ ही, बैंक कार्य हेतु नये कम्प्यूटर उपकरण खरीदने तथा शाखाओं के लिए नोट सोर्टिंग मशीन खरीदने पर विचार किया गया।

एजीएम के दौरान बैंक के प्रबंध निदेशक गुलाबचन्द मीणा, कृषि विभाग के सहायक निदेशक रामकुमार वर्मा, विभिन्न क्रय विक्रय सहकारी समितियों एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष, बैंक की सदस्य अन्य सहकारी समितियों के अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक रोहित दुबे ने किया।

error: Content is protected !!