करियरखास खबरसहकारिता

सहकारी बैंकों में 449 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी, यहां पढिय़े डिटेल नोटिफिकेशन

जयपुर, 11 दिसम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान के सहकारी बैंकों में रिक्त पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है। राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (RCRB) की ओर से 10 दिसम्बर 2024 को 498 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गयी। इसमें राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (APEX BANK) जयपुर और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (DCCB) में विभिन्न कैडर के 449 पदों भर्ती की जानी है। कुल पदों में वरिष्ठ प्रबंधक संवर्ग के 5, प्रबंधक संवर्ग के 101, कम्प्यूटर प्रोग्रामर संवर्ग के 7 और बैंकिंग सहायक संवर्ग के 336 पद हैं।

पदों का विवरण इस प्रकार है-

वरिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (नोन टीएसपी) : अपेक्स बैंक में 5 पद।

प्रबंधक संवर्ग (नोन-टीसीएपी): अपेक्स बैंक में 7, डीसीसीबी अजमेर में 5, अलवर में 2, बाड़मेर में 4, भरतपुर में 5, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर 2, चित्तौडग़ढ़ में 3, चूरू में 3, हनुमानगढ़ में 3, जैसलमेर में 1, जालौर में 3, जयपुर में 4, झुंझुनूं में 3, झालावाड़ में 6, जोधपुर में 1, कोटा में 4, नागौर में 3, पाली में 9, सवाईमाधोपुर में 5, सीकर में 4, श्रीगंगानगर में 7 और टोंक में 4 पद।

प्रबंधक संवर्ग (टीएसपी) : जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड बांसवाड़ा में 3, डूंगरपुर में 4 और उदयपुर में 3 पद।

प्रबंधक संवर्ग (बारां सहरिया) : डीसीसीबी बारां में 1 पद।

कम्प्यूटर प्रोग्रामर संवर्ग (नोन टीएसपी एरिया) : डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड अजमेर, अलवर, जालौर, पाली, सिरोही, सवाईमाधोपुर और टोंक में एक-एक पद।

बैंकिंग सहायक संवर्ग (नोन-टीसीएपी): अपेक्स बैंक में 46, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड अजमेर में 15, अलवर में 3, बाड़मेर में 23, भरतपुर में 15, भीलवाड़ा में 5, बीकानेर 2, बूंदी में 3, चित्तौडग़ढ़ में 12, चूरू में 6, दौसा में 8, हनुमानगढ़ में 2, जैसलमेर में 3, जालौर में 11, जयपुर में 11, झुंझुनूं में 18, झालावाड़ में 10, जोधपुर में 8, कोटा में 13, नागौर में 7, पाली में 25, सवाईमाधोपुर में 20, सीकर में 13, श्रीगंगानगर में 10 और टोंक में 11 पद।

बैंकिंग सहायक वर्ग (टीएसपी) : जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड बांसवाड़ा में 9, डूंगरपुर में 12 और उदयपुर में 10 पद।

बैंकिंग सहायक संवर्ग (बारां सहरिया) : डीसीसीबी बारां में 5 पद।

ऑनलाइन आवेदन

सहकारी बैंकों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए गुरुवार 12 दिसम्बर 2024 से आवेदन किये जा सकेंगे। इन पदों के लिए 11 जनवरी रात्रि 11.59 बजे तक आवेदन किये जा सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जायेगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग/ओबीसी क्रीमी लेयर/एमबीसी क्रीमी लेयर/अन्य राज्यों के के अभ्यर्थियों के लिए एक समान एक हजार रुपये।

ओबीसी नोन क्रीमी लेयर/एमबीसी नोन क्रीमी लेयर/ईडब्ल्यूएस/सहरिया/एससी/एसटी/राजस्थान के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए पांच सौ रुपये।

परीक्षा केंद्र

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा राज्य के 8 जिला मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, सीकर, बीकानेर, उदयपुर और श्रीगंगानगर शामिल है।

शैक्षणिक योग्यता

सीनियर मैनेजर : एमबीए/पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट + स्नोतक/राज्य सरकार द्वारा मान्य समकक्ष डिग्री + कम्प्यूटर ज्ञान अनिवार्य।

मैनेजर : किसी भी विषय में ग्रेजुएशन/सरकार द्वारा मान्य समकक्ष डिग्री + कम्प्यूटर ज्ञान अनिवार्य।

कम्प्यूटर प्रोग्रामर : बी.टेक/बीई (कंप्यूटर विज्ञान, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन) / एमसीए / एम.एससी. (कंप्यूटर विज्ञान) / एम.एससी (आईटी);
या एम.एससी के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीसीए); या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से वाणिज्य/अर्थशास्त्र/विज्ञान/गणित/सांख्यिकी में स्नातक की डिग्री और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (तीन वर्षीय) या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से वाणिज्य/अर्थशास्त्र/विज्ञान/गणित/सांख्यिकी में स्नातक की डिग्री और एमसीए/एम.एससी. (कम्प्यूटर विज्ञान)/एम.एस.सी. (आई.टी.) में स्नातकोत्तर की डिग्री + किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से उपरोक्त 18 शैक्षणिक योग्यताओं के अतिरिक्त ऑनलाइन परीक्षा की तिथि तक सॉफ्टवेयर विकास, कार्यान्वयन और संचालन में एक वर्ष का अनुभव। नेटवर्किंग और आर.डी.एम.एस. (रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम) का गहन ज्ञान अनिवार्य।

बैंकिंग सहायक : किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या भारत सरकार द्वारा मान्य समकक्ष डिग्री।

आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 21 वर्ष किन्तु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। बशर्ते कि यदि कोई अभ्यर्थी सीधी भर्ती के लिए पात्र है, तो किसी ऐसे वर्ष में, जिसमें ऐसी कोई भर्ती नहीं हुई हो, उसकी आयु जो वह पात्र था, उसे अगली भर्ती के लिए पात्र माना जाएगा, यदि उसकी आयु 3 वर्ष से अधिक अधिक न हुई हो।

स्पष्टीकरण : इस भर्ती परीक्षा वर्ष 2020 के पश्चात कोई भर्ती न होने के कारण सभी आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

निम्नलिखित को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी-

1.) दिव्यांग श्रेणी के लिए आयु में छूट ऐसे अभ्यर्थी को दी जाएगी, जिसकी दिव्यांगता सक्षम स्तर पर स्वीकृत हो, जिसके लिए उसे सरकार द्वारा विधिवत गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। यह प्रमाण-पत्र ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व जारी किया गया होना चाहिए।

2) आयु में छूट चाहने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति के समय आवश्यक प्रमाण-पत्रों की प्रतियां प्रस्तुत करनी होंगी। ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण के पश्चात किसी भी अभ्यर्थी की श्रेणी में कोई परिवर्तन संभव नहीं है।

क) राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अधिक पिछड़ा वर्ग/ईडब्ल्यूएस से संबंधित पुरुष अभ्यर्थियों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी;

ख) सामान्य श्रेणी की महिला, ईडब्ल्यूएस महिला अभ्यर्थियों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी; तथा

ग) राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अधिक पिछड़ा वर्ग से संबंधित महिला अभ्यर्थियों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। 1. आपातकालीन आयोग और अल्प सेवा आयोग से मुक्त हुए अधिकारी सेना से मुक्त होने के बाद आयु सीमा में माने जाएंगे, भले ही वे विभाग के समक्ष उपस्थित होने के समय ऊपरी आयु सीमा पार कर चुके हों, बशर्ते कि वे सेना में भर्ती होने के समय आयु सीमा के संबंध में पात्र थे। हालांकि ऐसे उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 50 वर्ष से अधिक नहीं छूट दी जाएगी। 2. विधवा और तलाकशुदा उम्मीदवारों के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं होगी। 3. आरक्षण सूची में रखे गए आरक्षणवादी रक्षा कर्मियों और भूतपूर्व सैन्य कर्मियों के लिए ऊपरी आयु सीमा 50 वर्ष होगी। राजस्थान सिविल सेवा (भूतपूर्व सैनिकों का आमेलन) नियम, 1988 के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पदों के लिए ऐसे अभ्यर्थी की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, किन्तु मिलिट्री क्रॉस/वीर चक्र या अन्य वीरता पुरस्कार प्राप्त अभ्यर्थी की स्थिति में ऊपरी आयु सीमा में तीन वर्ष तक छूट दी जाएगी। 4. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अधिसूचना दिनांक 14.10.2021 के अनुसार राजस्थान दिव्यांगजन अधिकार नियम-2018 के उपनियम 6 के अनुसार बेंचमार्क दिव्यांग अभ्यर्थियों को सीधी भर्ती के पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी तथा यह छूट उनकी श्रेणी के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में दी गई छूट के अतिरिक्त होगी।

स्पष्टीकरण : विधवा उम्मीदवार को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा तलाकशुदा के मामले में उसे विवाह समाप्ति प्रमाण पत्र (सक्षम न्यायालय द्वारा पारित डिक्री) प्रस्तुत करना होगा। नोट : पैरा 2 से 5 में उल्लिखित ऊपरी आयु सीमा में छूट के संबंध में प्रावधान गैर-संचयी हैं, जिसका अर्थ है कि उम्मीदवार को उपरोक्त प्रावधानों में से किसी एक के तहत ही अधिकतम आयु सीमा में छूट का लाभ दिया जाएगा। एक से अधिक प्रावधानों का संचयी लाभ स्वीकार्य नहीं होगा।

 

 

error: Content is protected !!