सहकारिता

राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी का विस्तार

श्रीगंगानगर, 5 दिसम्बर (मुखपत्र)। भारतीय मजदूर संघ (BMS) से सम्बद्ध राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के श्रीगंगानगर/अनूपगढ़ जिलाध्यक्ष पवन कुमार मण्डा ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार एवं ब्रांच अध्यक्षों की घोषणा कर दी है।

कार्यकारिणी में निवर्तमान अध्यक्ष जसविंद्र सिंह बराड़ (24 एपीडी) को संरक्षक, कृष्णलाल बिश्नोई (7 जीडी) एवं अजय गोदारा (महियावाली) को जिला उपाध्यक्ष, राजीव स्वामी (28 एएस) को जिला सचिव, गुरप्रीत सिंह (गदरखेड़ा) को जिला कोषाध्यक्ष तथा विक्रम बेनीवाल (31 पीएस) को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।

ब्रांच अध्यक्ष

जिलाध्यक्ष के अनुसार, बृजलाल (9 एलएसएम) को अनूपगढ़ शाखा अध्यक्ष और सुखेदव सिंह (5 एमएलडी) को घड़साना शाखा अध्यक्ष बनाया गया है।

error: Content is protected !!