अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सहकार संगोष्ठी का आयोजन
बाड़मेर, 5 जुलाई (मुखपत्र)। बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापकों, कृषकों तथा बैंक कर्मचारियों ने भाग लिया गया।
मुख्य प्रबंधक अमराराम पटेल ने बताया कि आज अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर बैंक प्रधान कार्यालय सभागार में ग्राम सेवा सरकारी समिति के व्यवस्थापकों बैंक स्टाफ, कृषकों, सदस्यों के साथ सहकार संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सहकारिता में सरकार, सहकार से समृद्धि अंतर्गत भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
अधिशासी अधिकारी हरिराम पूनिया द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियां हेतु पीडीएस, कॉमन सर्विस सेंटर, कस्टम हायरिंग सेंटर, किसान समृद्धि केंद्र आदि के कार्य करने पर जोर दिया जिससे समितियां की आय में वृद्धि हो सके। वरिष्ठ प्रबंधक जगदीश चंद्र, राजेश सिंह, चेनाराम, मूलाराम आदि ने भी विचार व्यक्त किये।
सहकारिता दिवस के अवसर पर बैंक की शाखा पादरू में प्रबंध निदेशक वासुदेव पालीवाल द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें शाखा प्रबंधक भीखाराम बिश्नोई भानाराम भील सहित बड़ी संख्या में सहकारिता से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे । बैंक की शाखा गुड़ामालानी, गिड़ा, बालोतरा, चौहटन, सेड़वा, नोखड़ा, सिणधरी से सम्बंधित पैक्स में भी पौधारोपण किया गया।
सरकारी सहकारी संस्थाओं में किया पौधारोपण
इससे पूर्व, 1 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 अंतर्गत भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के स्थापना दिवस तथा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जारी साप्ताहिक कार्यक्रम के अनुरूप बैंक की शाखा बालोतरा द्वितीय में पौधे लगाये गये। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक वासुदेव पालीवाल, उप रजिस्ट्रार जगदीश सुथार, निरीक्षक इंदुबाला, प्रबंधक निकलंक जैन सहित बड़ी संख्या में समिति व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
इसी प्रकार बैंक प्रधान कार्यालय बाड़मेर, बायतु क्रय विक्रय सहकारी समिति, माधासर, कल्याणपुर, कोरना, देवनंदी, सिवाना आदि ग्राम सेवा सहकारी समितियां में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर बैंक अधिशासी अधिकारी हरिराम पूनिया, मुख्य प्रबंधक अमराराम पटेल, निरीक्षक गोपाल सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश सिंह, दिनेश बंसल, शाखा प्रबंधक निकलंक जैन, मोतीलाल, अभिमन्यु सिंह, तुषार व्यास, तगाराम, डामरराम, नरपत सहित बड़ी संख्या में समिति व्यवस्थापक तथा सहकारिता से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।