राज्यसहकारिता

सहकारी अधिकारी ने सेवानिवृत्ति से आठ साल पहले मांगा वीआरएस, सरकार ने दी मंजूरी, अब अगले महीने रिटायर्डमेंट

जयपुर, 24 अगस्त (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने राजस्थान सहकारिता सेवा के एक और अधिकारी की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के आवेदन को मंजूरी प्रदान कर दी है। उप रजिस्ट्रार कैडर के अधिकारी सौरभ शर्मा ने जुलाई, 2024 में वीआरएस के लिए अप्लाई किया था। शर्मा, वर्तमान में क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी, उदयपुर के पद पर कार्यरत हैं। हाल के वर्षों में वीआरएस लेने वाले वे एकमात्र डिप्टी रजिस्ट्रार हैं।

52 वर्षीय उप रजिस्ट्रार सौरभ शर्मा की अभी 8 साल की राजकीय सेवाएं बकाया हैं। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, उन्हें आधिवार्षिकी सेवा पूर्ण करने के उपरांत जनवरी 2032 में सेवानिवृत्त होना है परन्तु वीआरएस आवेदन स्वीकृत होने के कारण वे 11 सितम्बर 2024 में सेवानिवृत्त हो जायेंगे।

सौरभ शर्मा ने 2001 में सहकारी निरीक्षक के रूप में सहकारिता विभाग में सेवाएं शुरू की। फिर, पदोन्नति पाकर सहायक रजिस्ट्रार एवं तदोपरांत उप रजिस्ट्रार बने। उनकी सर्विस का लम्बा कार्यकाल प्रधान कार्यालय, जयपुर में बीता। निवर्तमान सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक के कार्यालय में भी लगभग तीन वर्ष तक सेवाएं दी। सहायक रजिस्ट्रार के रूप में पदोन्नत होने पर सरकार ने उन्हें सचिव, चित्तौडग़ढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड में सचिव पद की जिम्मेदारी दी। वे इसी पद पर रहते हुए 2023-24 में उप रजिस्ट्रार बने। वर्तमान में, आरएओ, उदयपुर के पद पर कार्यरत हैं।

NOTE – मुखपत्र न्यूज वेबसाइट में विज्ञापन, समाचार, आलेख आदि प्रकाशित कराने के लिए mukhpatrajpr@gmail.com पर ई-मेल करें या मोबाइल नम्बर 90011-56755 पर whatsapp करें।

error: Content is protected !!