AIBEA सेंट्रल कमेटी की बैठक का आगाज, पहले दिन बैंक कर्मचारियों से संबंधित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
(AIBEA महासचिव सी एच वेंकटचलम सम्बोधित करते हुए)
जयपुर, 5 नवम्बर (मुखपत्र)। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन सेंट्रल कमेटी की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक का बुधवार को दीप प्रज्वलन एवं एआईबीईए (AIBEA) के शिल्पकार नेता परवाना-प्रभातकर और तारक दा के चित्र पर माल्यार्पण कर उद्घाटन हुआ। बैठक में देश भर से आए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत भाषण महेश मिश्रा ने दिया। बैठक के उद्घाटन सत्र का संचालन सूरजभान सिंह आमेरा द्वारा किया गया।
पहले दिन एआईबीईए के राष्ट्रीय महासचिव सीएच वेंकटचलम ने अपने संबोधन में बैंकिंग सेक्टर और बैंक कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। बैठक को एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन नागर, सचिव बीएस रामबाबू, उपाध्यक्ष पीआर मेहता, जेपी शर्मा, पार्थो चंद्रा, एम. शंकर के साथ देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 105 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

आरपीबीईयू के महासचिव महेश मिश्रा ने बताया कि सम्मेलन में पहले दिन बैंकिंग सेक्टर और बैंक कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बैंक कर्मचारी नेताओं ने चर्चा की। इनमें बैंक शाखाओं में कर्मचारियों की भारी कमी और काम का बढ़ता दबाव, ट्रांसफर, पोस्टिंग, प्रमोशन नीतियों में पारदर्शिता का अभाव, सीसीबी को अपैक्स बैंक में मर्ज करके सहकारी बैंकों में टू-टियर व्यवस्था लागू करना, राज्य सरकार द्वारा बकाया ऋण माफी की राशि को सीसीबी को भुगतान करना, सहकारी समितियों-बैंकों का अव्यावहारिक विभाजन और पुनर्गठन, सहकारी बैंकों में मुख्य कार्यकारी/ प्रबंध निदेशक नियोजन के लिए आरबीआई परिपत्र की पालना, ग्रामीण बैंकों में एफडीआई और बैंकों में कर्मचारी आउटसोर्सिंग की समस्या के साथ डिजिटल बैंकिंग से ग्राहक जमाओं को खतरा जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

