सरकार ने तीन सहकारी अफसरों को उनके कैडर से कमत्तर पदों का एडिशनल चार्ज सौंपा
जयपुर, 26 दिसम्बर (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर, राज्य सहकारिता सेवा के तीन अधिकारियों को अलग-अलग पदों अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया। तीनों ही अधिकारी संयुक्त रजिस्ट्रार कैडर के हैं और इन्हें इनके कैडर से कमत्तर पदों पर एडिशनल चार्ज दिया गया है।
सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़ की ओर से जारी आदेशानुसार, संयुक्त रजिस्ट्रार रणवीर सिंह (प्रबंध निदेशक, बीकानेर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड) को बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के महाप्रबंधक के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। रणवीर सिंह के पास पहले भी लम्बे समय तक महाप्रबंधक के पद का एडिशनल चार्ज था, लेकिन कुछ माह पहले, राजनीतिक कारणों से, उप रजिस्ट्रार, बीकानेर कार्यालय में कार्यरत निरीक्षक (कार्यकारी) सांवरिया लाल पालीवाल को महाप्रबंधक के पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया। करीब छह माह की अवधि के दौरान पालीवाल अपने राजनीतिज्ञ की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, तो फिर से उन्हीं राजनीतिज्ञ की अनुशंसा पर, पालीवाल से चार्ज वापिस ले लिया गया। हालांकि पालीवाल के पास अभी भी बीकानेर जिले की दो बड़ी क्रय विक्रय सहकारी समितियों का एडिशनल चार्ज है।
आदेशानुसार, ज्वाइंट रजिस्ट्रार सुरेश कुमार मीणा ( प्रबंध निदेशक, हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड) को उप रजिस्ट्रार, हनुमानगढ़ के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। उप रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत मनोज कुमार मान को जून, 2024 में एपीओ किये जाने के एक माह पश्चात, जुलाई, 2024 में सरकार ने सहायक रजिस्ट्रार अंशु सहारण को उप रजिस्ट्रार के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। अंशु मूल रूप से अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी, हनुमानगढ़ सीसीबी के पद पर कार्यरत हैं। हनुमानगढ़ में विशेष लेखा परीक्षक का पद भी रिक्त है। उप रजिस्ट्रार के नाते विशेष लेखा परीक्षक के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी अंशु सहारण के पास था, जो संभवत: अब सुरेश कुमार मीणा को मिल जायेगा।
इधर, उदयपुर संभाग के किंग माने वाले उप रजिस्ट्रार जयदेव देवल से सरकार ने अंतत: उप रजिस्ट्रार, चित्तौडग़ढ़ के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी वापिस ले लिया। देवल मूल रूप से उप रजिस्ट्रार, प्रतापगढ़ के पद पर कार्यरत हैं। निवर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में, देवल का उदयपुर जोन में एकछत्र राज रहा। अब वे केवल प्रतापगढ़ के डी.आर. रह गये हैं। सूत्र बताते हैं कि देवल मुक्त चित्तौडग़ढ़ अभियान का नेतृत्व सत्ताधारी दल के एक कद्दावर नेता कर रहे हैं, जिनकी सहकारिता में भी गहरी पैठ है। सरकार ने अब, उप रजिस्ट्रार के पद का अतिरिक्त कार्यभार ज्वाइंट रजिस्ट्रार सुनील कुमार व्यास (सचिव, चित्तौढग़ढ़ प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक) को सौंपा है। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक के गृहक्षेत्र चित्तौडग़ढ़ को पिछले कई वर्षों से फुलफ्लेश चार्ज वाले उप रजिस्ट्रार का इंतजार है।