श्रीगंगानगर, 18 मई (मुखपत्र)। इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, जयपुर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जयपुर के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम ‘मरुधरा का मान-स्वच्छता सम्मान समारोह-2023’ में उत्कृष्ट कार्य करने जिला परिषद श्रीगंगानगर को सम्मानित किया गया। समारोह में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला श्रीगंगानगर को ओडीएफप्लस मॉडल श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करते हुए राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद जुनैद को सम्मानित किया गया।
श्रीगंगानगर जिला परिषद वर्ष 2022-23 में ओडीएफ प्लस के मुख्य घटकों घर-घर से कचरा संग्रहण, सामुदायिक शौचालय निर्माण में प्रथम व सम्पूर्ण राज्य में सबसे अधिक ओडीएफप्लस ग्राम में द्वितीय स्थान पर रहा है। सम्मान समारोह में जिले की भादवांवाला ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सोनू सहारण, ग्राम पंचायत 16 पीएस सरपंच श्रीमती भागवंती देवी, लखा हाकम सरपंच श्रीमती शंकुतला के साथ-साथ जिला समन्वयक हरविंद सिंह ढिल्लो भी शामिल रहे।
इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के एसीएस अभय कुमार सिंह, पंचायती राज संस्थान महानिदेशक कुंजीलाल मीणा द्वारा जैविक अपघटनीय अपशिष्ट श्रेणी में घरेलू प्लास्टिक व कचरे के उपयोग से ठाठिये बनाने पर ग्राम पंचायत लखाहाकम, पंचायत समिति रायसिंहनगर और श्रीमती तारावंती को भी सम्मानित किया गया।