नई दिल्ली, 25 नवम्बर। त्यौहारों और शादियों के पीक सीजन के बीच देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढऩे लगे हैं। कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी खतरनाक तरीके से बढऩा आरम्भ हो गया है। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों तथा दक्षिण अफ्रीका में कोराना का एक नया वैरियंट मिलने से चिंतित केंद्र सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताते हुए राज्यों को सचेत किया है।
वेबसाइट वल्र्डओमीटर्स के अनुसार, भारत में कोरोना की मौतों ने फिर से गति पकड़ ली है। मात्र पांच दिन में ही कोरोना से मरने वालों की दैनिक संख्या में लगभग दो तिहाई बढोतरी हुई है, हालांकि नये मामलों में कुछ गिरावट देखी गयी है। 19 नवम्बर 2021 को देश में कोरोना संक्रमण से 267 लोगों से अपनी जान गंवाई थी, जबकि 23 नवम्बर को कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 437 तक पहुंच गयी है। यदि 15 नवम्बर से तुलना करें तो स्थिति और भी भयावह नजर आती है। इस दिन कोरोनो के कारण देश में 197 लोगों की जान गयी थी। जो लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, उन्हें कोरोना की कम से कम एक डोज अवश्य लग चुकी है।
राज्यों से आ रहे हैं डरावने आंकड़े
गुरुवार को उत्तराखंड के देहरादून में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में 11 अधिकारी पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद 48 अधिकारी आइसोलेट किये गये। कर्नाटक के धारवाड़ के एक मेडिकल कॉलेज में 66 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए। इन सभी को डबल डोज लग चुकी है। कॉलेज की बिल्डिंग के साथ ही दो हॉस्टल भी सील कर दिए गए हैं। पिछले कुछ दिन में बंगाल सहित कई राज्यों में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है। पिछले 4 हफ्तों में यह सबसे अधिक है। कई जिलों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ रहा है। इनमें दार्जिलिंग, दक्षिण दिनाजपुर, हावड़ा, पश्चिम 24 परगना, दक्षिण 24-परगना, जलपाईगुड़ी और कोलकाता शामिल हैं।
राज्यों को किया सचेत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल, गोवा, जम्मू और कश्मीर, केरल, लद्दाख, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, राजस्थान और सिक्किम को पत्र लिखकर, कोरोना के प्रसार की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए टेस्टिंग बढाये जाने को कहा है।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नये वैरिएंट से हड़कम्प
उधर, दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट पाए जाने के बाद हड़कम्प मच गया है। एक समाचार एजेंसी के अनुसार, केंद्र सरकार ने गुरुवार को इस बाबत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर सचेत किया है। केंद्र ने राज्यों से दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने या जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कठोर कोविड जांच करने के निर्देश जारी किए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव को लिखे पत्र में यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोविड पाजिटिव पाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के नमूने तुरंत जीनोम अनुक्रमण के लिए सम्बंधित प्रयोगशाला को भेजे जाएं।
22 मामले सामने आए
नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के हवाले से बताया गया कि बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग में कोरोना के नए वैरिएंट बी.1.1529 के कई मामले सामने आए हैं। इस वैरिएंट में काफी म्यूटेशन हुए हैं। इसके संक्रमण से सार्वजनिक स्वास्थ्य पर गम्भीर प्रभाव पड़ सकता है। नेशनल इंस्टीट्यूट फार कम्युनिकेबल डिजीज ने गुरुवार को बताया कि जीनोमिक सीक्वेंसिंग के बाद वेरिएंट बी 1.1.529 के 22 मामले दर्ज किए गए हैं।