2018 में अमीरों की संपत्ति में 900 अरब डॉलर का इजाफा हुआ
लंदन, 21 जनवरी (एजेंसी)| दुनिया के 26 सबसे बड़े धन कुबेरों के पास उतनी संपत्ति है जितनी गरीबों की 3.8 अरब आबादी के पास है। इस आंकड़े का जिक्र सोमवार को जारी ब्रिटिश चैरिटी संस्था ऑक्सफैम की एक रिपोर्ट में किया गया है। गार्जियन की खबर के अनुसार, दावोस में विश्व आर्थिक मंच के सालाना सम्मेलन से पूर्व यह रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट में कहा गया कि 2018 में अमीरों की संपत्ति में इजाफा हुआ, जबकि गरीब और गरीब बन गए।
ऑक्सफैम ने कहा कि दुनियाभर में 2,200 से अधिक अबरपतियों की संपत्ति में 2018 में 900 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, मतलब उनकी संपत्ति में रोजाना 2.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई। वित्तीय संकट के बाद पिछले 10 साल में अरबपतियों की तादाद तकरीबन दोगुनी हो गई।
भारतीय अरबपतियों की संपत्ति 2018 में रोजाना 2,200 करोड़ बढ़ी
भारत में पिछले साल अरबपतियों की संपत्ति में रोजाना 2,200 करोड़ रुपये यानी 35 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई, जबकि देश के करीब 10 फीसदी अत्यंत गरीब तबके के लोग 2004 से लगातार कर्ज में डूबे हुए हैं। इस बात का खुलासा सोमवार को जारी ऑक्सफैम की रिपोर्ट से हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, भारत के नौ सबसे बड़े अरबपतियों के पास उतनी संपत्ति है जितनी देश की आधी आबादी के पास है।