राजीविका का इण्डिया पोस्ट पैमेंट बैंक तथा फीनो पैमेंट बैंक के साथ एमओयू
जयपुर, 5 दिसम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) द्वारा मिशन ‘वन जी.पी.- वन बीसी’ प्रोजेक्ट के अंर्तगत राज्य के 17 जिलों में स्वयं सहायता समूह की प्रशिक्षित एवं आईआईबीएफ सर्टिफाइड महिलाओं को बी.सी. सखी के रूप में लगाने हेतु इण्डिया पोस्ट पैमेंट बैंक तथा फीनो पैमेंट बैंक के साथ सोमवार को एमओयू किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि विभिन्न बैंकों के माध्यम से लगायी गयी बी.सी. सखी सम्बंधित ग्राम पंचायत में ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों तथा स्वयं सहायता समूहों के परिवारों को नि:शुल्क बैंकिग सेवा उपलब्ध करवा रही हैं। इससे उन्हें डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा का लाभ मिल रहा है। साथ ही, बी.सी. सखी की आमदनी का एक अच्छा माध्यम बनने से उनका सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता तथा बैंकिंग कौशल में वृद्धि हो रही है। डोर स्टेप बैंकिंग सेवा में प्रमुख रूप से बचत खाता खोलना, रकम निकासी, रकम जमा करना, बैंकिंग सेवा के अन्य प्रोडेक्टस जैसे बीमा एवं पेंशन योजना में नामांकन की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ पेंशन वितरण, डीबीटी का पैसा निकासी की सुविधा शामिल हैं।
इस अवसर पर राजीविका से हरदीप सिंह चौपड़ा, परियोजना निदेशक (प्रशासन), लक्ष्मीकान्त पाराशर, राज्य परियोजना प्रबंधक (डिजिटल फाइनेंस), इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक से अपूर्व गुप्ता, एजीएम तथा सर्कल हैड राजस्थान, विकास कुमार, मुख्य प्रबंधक एवं अरविन्द कुमार, सीनियर मैनेजर उपस्थित थे तथा फीनो पैमेंट बैंक की तरफ से अमित जैन, बिजनेस एलायंस हैड, राजेश कच्छावा, एशोसियेट वाइस प्रेसिडेट उपस्थित थे।
अब तक 25 जिलों में बी.सी. सखी के लिए एमओयू
25 नवम्बर 2022 को ‘पे-नियर बाय’ फिनटेक एजेंसी के साथ 8 जिलों में भी बी.सी. सखी लगाने हेतु एमओयू किया गया था। इस प्रकार अभी तक 25 जिलों में बी.सी. सखी लगाने के लिए एमओयू किया जा चुका है एवं अतिशीघ्र ही शेष 8 जिलों के लिये एयरटेल पेमेंट बैंक से एमओयू किया जाना है। 25 अगस्त 2022 को राज्य स्तरीय महिला समानता दिवस आयोजन कार्यक्रम के अवसर पर 4825 बी.सी. सखी लगाये जाने हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा आईडीएफसी बैंकों के साथ भी बी.सी. सखी लगाये जाने हेतू एमओयू किया जा चुका है।