जवाबदेही कानून से सहकारिता में होगा सुशासन – आमेरा
जयपुर, 10 जुलाई (मुखपत्र)। ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाईज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव, सहकारी साख समितियां एम्पलाईज यूनियन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सूरजभान सिंह आमेरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान प्रदेश के बजट में सहकारिता एवं किसानों के हित में की गयी घोषणाओं का स्वागत किय है।
आमेरा ने सहकारी बैंकों में 750 पदों पर भर्ती की घोषणा, ब्याज मुक्तफसली ऋण योजना के तहत 16 हजार करोड़ का वितरण जारी रखना, एक हजार करोड़ का प्रावधान कर किसानों के कल्याणार्थ ‘किसान कल्याण कोष’ के गठन का स्वागत करते हुए इसमें किसानों को औलावृष्टि, अतिवृष्टि, सूखा व आपदाओं पर सीधी आर्थिक मदद का प्रगतिशील कदम बताया है।
विकास की दृष्टि से घोषणाएं महत्वपूर्ण
उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबों को मुफ्त दवाईयां व चिकित्सा के लिए ‘मौहल्ला क्लिनिक’ खोलने की घोषणा क्रांतिकारी कदम है। राज्य में सोलर व पवन ऊर्जा को प्राथमिकता, शहीद के परिवार को 25 लाख रुपये या 25 बीघा जमीन बिना रजिस्ट्री चार्ज के दिया जाना, युवाओं को रोजगार के लिए ब्याज मुक्तऋण, सामाजिक सरोकार के लिए संस्थाओं को रजिस्ट्री चार्ज से मुक्ति, नये जिला औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण, पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोक कर स्वदेसी सिंचाई में काम लेना, बांधों का रख-रखाव, गांवों के मास्टर प्लान की घोषणा विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण व सराहनीय है।