रजिस्ट्रार ने जारी किया आदेश, पहले 58 साल थी रिटायर्डमेंट आयु
जयपुर, 30 जुलाई (मुखपत्र)। रजिस्ट्रार सहकारी समितियां डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि बुनकर संघ के कार्मिकों की अधिवार्षिकी सेवानिवृति आयु को 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से बुनकर संघ के कार्मिकों के सहकारी क्षेत्र में अनुभव का फायदा मिल सकेगा।
डॉ. पवन ने बताया कि सभी सहकारी संस्थाओं में अधिवार्षिकी आयु के प्रावधानों में एकरूपता लाने के लिए राजस्थान राज्य सहकारी बुनकर संघ लि., जयपुर के कार्मिकों की अधिवार्षिकी आयु 60 वर्ष निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान सहकारी सोसायटी नियम 2003 के नियम-39 के तहत बुनकर संघ के कार्मिकों की अधिवार्षिकी सेवानिवृति आयु में शिथिलता दी गई है। (file photo)