ऑनलाइन पोर्टल पर नये सदस्य किसानों का भी पंजीयन शुरू
श्रीगंगानगर (मुखपत्र)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा अल्पकालीन ऋण के लिए पात्र किसानों को ऑनलाइन पंजीयन के बाद खरीफ के लिए फसली ऋण वितरण प्रारम्भ कर दिया है।
बैंक के प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत जिले में 530 किसानों को 212 लाख रूपये का फसली ऋण वितरित किया जा चुका है। जिले में अब तक 31128 सदस्य किसानों ने ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करवा लिया है, जिन्हें प्रक्रिया पूर्ण कर ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर शीघ्र ही ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा। जिला स्तरीय तकनीकी समिति के मापदण्ड के अनुरूप जमीन में बोई जाने वाली फसल के आधार पर फसली ऋण दिया जा रहा है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में 325 ग्राम सेवा सहकारी समितियां संचालित हैं, जिनसे लगभग 85 हजार किसान जुड़े हुए हंै। इनमें से पात्र किसानों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने बैंक को खरीफ सीजन के लिए 400 करोड़ रूपये ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया है।
नए किसानों का भी पंजीयन शुरू
प्रबन्ध निदेशक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि ऐसे किसान, जो वर्षों से समितियों के सदस्य होने के बावजूद सहकारी साख सुविधा से वंचित थे, वे भी पोर्टल पर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। ऑनलाईन पंजीयन हेतु नए कृषक समिति की सदस्यता ग्रहण कर निर्धारित आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जमाबन्दी की नकल, भूमि प्रमाण-पत्र, बैंक खाते की पास बुक के साथ सम्बन्धित ई-मित्र अथवा पैक्स पर अल्पकालीन फसली ऋण के लिए ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं। ऐसे किसानों को, तकनीकी समिति के मापदंडों और बैंक में फंड्स की उपलब्धता के अनुसार, 10 हजार से 50 हजार रुपये तक का सहकारी ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा।
अवधिपार किसानों को नहीं मिलेगा ऋण
श्री सिंह ने बताया, ऐसे किसान जिन्होंने गत वर्ष ऋण लिया लेकिन निश्चित समयावधि पर ऋण चुकता नहीं किया था, वे अवधिपार ऋणी की श्रेणी में आ गए। ऐसे किसानों को अब अल्पकालीन फसली ऋण का लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि योजनानुसार ऑनलाइन आवेदन उसी किसान का स्वीकार होगा जिसने पूर्व में ऋण चुकता कर दिया हो।