एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव 15 मार्च को संभावित
जयपुर, 9 मार्च (मुखपत्र)। राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव सर्विसेज ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा (अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सीनियर स्केल) ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।

Vijay Kumar Sharma
श्री शर्मा ने अपना इस्तीफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, ज्वाइंट रजिस्ट्रार इन्द्र सिंह को सौंप दिया है। उन्होंने त्यागपत्र में पद छोडऩे के लिए किसी कारण का उल्लेख नहीं किया है, अपितु अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है। श्री शर्मा वर्तमान में प्रधान कार्यालय में अतिरिक्त रजिस्ट्रार-प्रथम के पद पर कार्यरत हैं।
साधारण सभा की बैठक 15 को
उधर, एसोसिएशन के महासचिव, ज्वाइंट रजिस्ट्रार जितेंद्र प्रसाद शर्मा ने एसो. की साधारण सभा की बैठक का नोटिस जारी कर दिया है। यह बैठक 15 मार्च को सायं 5 बजे, नेहरू सहकार भवन के चतुर्थ तल पर स्थित सभागार में होगी। बैठक के लिए जारी एजेंडा में एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव, संवर्ग समस्याओं पर चर्चा आदि बिन्दु शामिल हैं।
एसो. की वर्तमान कार्यकारिणी में अध्यक्ष विजय शर्मा, उपाध्यक्ष इंद्र सिंह, महासचिव जितेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल, संयुक्त सचिव पंकज अग्रवाल हैं। कार्यकारिणी सदस्यों में श्रीमती सोनल माथुर, विद्याधर गोदारा, राजेश टाक, अश्विनी वशिष्ठ, रायसिंह मोजावत, संजय पाठक, आरपी ओझा, बृजेंद्र राजौरिया, लेखश्वर चौहान और शिवदयाल मीणा शामिल हैं। एसो. में लगभग 400 सदस्य हैं।