कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना में बैंक की वर्चुअल आमसभा का आयोजन
उदयपुर, 29 सितम्बर (मुखपत्र)। दि उदयपुर महिला अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. की 26वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। बैंक की चेयरपर्सन श्रीमती पुष्पा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल एजीएम में 468 सदस्याओं ने भाग लिया।
चेयरपर्सन श्रीमती पुष्पा सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बैंक के व्यवसाय पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बैंक की जमाएं 253 करोड़ रुपये रही, जो गत वर्ष से 6.23 प्रतिशत अधिक है। ऋण अग्रिम 99 करोड़ रुपये रहा। रहा। कर चुकाने के पश्चात बैंक का शुद्ध लाभ 1.51 करोड़ रुपये का रहा जो कि गत वर्ष से 22 प्रतिशत अधिक है। प्रतिवर्ष की तरह बैंक का शुद्ध एनपीए शून्य प्रतिशत रहा। बैंक अध्यक्ष ने बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। वर्तमान में बैंक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास ऋण दिये जा रहे हैं। बैंक का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे ऋण प्रस्तावों को बढ़ाना है। अध्यक्ष ने समस्त ग्राहकों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कोरोना महामारी से बचाव के लिए घर पर सुरक्षित रहने की अपील की गई।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती मीनाक्षीनागर ने वित्तीय वर्ष के अंकेक्षित लेखा एवं बजट प्रस्तुत किया। ऑनलाइन बैठक में उपाध्यक्ष श्रीमती सोनल अजमेरा, संचालक मंडल की सदस्य विनिता समदानी, स्वाती महेश्वरी, श्वेता सरूपरिया, प्रेरणा कोगटा, श्वेता सिंघवी, नीलम सुयल, सोनाली मारू, शीला माथुर, शकुन्तला भादविया, राधादेवी एवं बैंक सलाहकार एन. हैदरी उपस्थित रहे। आमसभा का संचालन श्रीमती प्रीति झामरिया द्वारा किया गया।