छत्तीसगढ़ में पहली बार आदिवासी नेता को मिला प्रदेश प्रमुख का पद
रायपुर, 28 जून। बस्तर के आदिवासी नेता और विधायक मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी आदिवासी नेता को पीसीसी का अध्यक्ष बनाया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अनुशंसा पर शुक्रवार को इस पर के लिए मोहन मरकाम के नाम की विधिवत घोषणा कर दी गई है। भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए योग्य नेता की तलाश थी। मोहन मरकाम वर्तमान में कोंडागांव से विधायक हैं। वे दूसरी बार चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं।
मरकाम की पीसीसी अध्यक्ष पद पर नियुक्तिके बाद मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से कहा, मोहन सुलझे व्यक्तित्व के प्रभावशाली नेता हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी को और अधिक मजबूती मिलेगी।