पहले चार घंटों में 30 प्रतिशत मतदान, गंगानगर में सर्वाधिक
जयपुर(मुखपत्र)। लोकसभा चुनावों के पांचवें चरण में राजस्थान में जोरदार मतदान हो रहा है। प्रदेश में दूसरे फेज में 12 सीटों पर मतदान कार्य चल रहा है। मतदान में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। मतदान सुबह 7 बजे आरंभ हुआ।
पहले चार घंटों में प्रदेश में औसतन 30 प्रतिशत मतदान हो चुका है। गर्मी के बावजूद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई है, जिसे देखते हुए पहले फेज से अधिक मतदान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। राज्य में सुबह 11 बजे तक सर्वाधिक 32.03 प्रतिशत मतदान गंगानगर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में हुआ।
चुनाव आयोग की वेबवाइट के अनुसार, इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गंगानगर जिले में विधानसभा क्षेत्र सादुलशहर में 32.61 प्रतिशत, गंगानगर में 30.76 प्रतिशत, करणपुर में 31.57 प्रतिशत, सूरतगढ़ में 32.88 प्रतिशत और रायसिंहनगर में 32.61 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत हनुमानगढ जिले के विधानसभा क्षेत्र संगरिया में 30.87 प्रतिशत, हनुमानगढ़ में 31.65 प्रतिशत और पीलीबंगा में 33.21 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।
राजस्थान में संसदीय क्षेत्रानुसार 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
गंगानगर 32.03
बीकानेर 28.16
चूरू 30.01
झुंझनूं 28.51
सीकर 30.04
जयपुर ग्रामीण 29.75
जयपुर शहर 29.47
अलवर 30.11
भरतपुर 29.33
करौली-धौलपुर 27.63
दौसा 29.95
नागौर 30.27