तीन सप्ताह में पांचवी स्थानांतरण सूची जारी
जयपुर, 8 मार्च (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग में तबादलों का क्रम अनवरत जारी है। शुक्रवार को सरकार ने सहकारिता सेवा के 11 और अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन कर दिया। तीन सप्ताह में यह पांचवी स्थानांतरण सूची है।
संयुक्त शासन सचिव नारायण सिंह की ओर से जारी स्थानांतरण सूची के अनुसार, संयुक्त रजिस्ट्रार जितेंद्र प्रसाद शर्मा को अब जयपुर डेयरी में उप-रजिस्ट्रार के पद पर लगाया गया है। उनका हाल ही में ज्वाइंट रजिस्ट्रार हाउसिंग के पद पर स्थानांतरण किया गया था। अब वे जयपुर डेयरी में उप-रजिस्ट्रार के पद पर रहते हुए ज्वाइंट रजिस्ट्रार हाउसिंग का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।
इसी प्रकार ज्वाइंट रजिस्ट्रार राजेंद्र प्रसाद को उप-रजिस्ट्रार जोधपुर, उप-रजिस्ट्रार शुद्धोधन उज्ज्वल को सचिव पीएलडीबी जोधपुर और श्रीमती अदिति गोठवाल को पुन: ईओ सीसीबी जयपुर के पद पर लगाया गया है।
सहायक रजिस्ट्रार
सहायक रजिस्ट्रारों में छोटेलाल बुनकर और शिरीष वी. चांदे को एआर राजफैड, श्रीमती सुलोचना बागोरिया को एडिशनल ईओ सीसीबी जयपुर, शंकरलाल नामा को एडिशनल ईओ सीसीबी दौसा, भंवर सिंह को वसूली अधिकारी पीएलडीबी भीलवाड़ा, दीपेंद्र शेखावत को वसूली अधिकारी पीएलडीबी झुंझुनूं और नवल किशोर मीणा को सहायक रजिस्ट्रार नगर निगम जयपुर के पद पर लगाया गया है।