शनिवार से जवाहर कला केंद्र में आरम्भ होगा राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी करेंगे उद्घाटन
जयपुर, 29 अप्रेल (मुखपत्र)। शुद्धता और गुणवत्ता का प्रतीक राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला कल 30 अप्रेल 2022 से जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के दक्षिण परिसर में आरम्भ होगा। सहकारिता विभाग और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफैड) द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला 2022 का उद्घाटन शनिवार को सायं 5 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी करेंगे। इस मौके पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया एवं उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव भी उपस्थित रहेंगे। यह मेला 9 मई 2022 तक आयोजित होगा। मसाला मेले में आमजन देश व प्रदेश के मसालों की 100 से अधिक स्टालों पर खरीद कर सकेंगे।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि मसाले दैनिक उपभोग की आवश्यकता होने से केमिकल व अन्य मिलावटी मसाले आम आदमी के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव डालते हैं, इनसे बचने के लिए राजस्थान देश का एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जो गत कई वर्षों से सहकार मसाला मेले का आयोजन करते हुए शुद्ध मसाले उपलब्ध कराने की पहल करता आ रहा है। कोविड-19 के कारण गत दो वर्ष मेले का आयोजन नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाला सहकार मसाला मेला अब राष्ट्रीय स्वरुप प्राप्त कर चुका है और जयपुरवासियों को इस मेले की प्रतीक्षा रहती है।
दूसरे राज्यों के मसाले भी उपलब्ध होंगे
राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मेला प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों – पंजाब, तमिलनाडू, केरल सहित अन्य प्रदेशों की सहकारी संस्थाएं मसाले लेकर आ रही हैं। सहकार मसाला मेला 30 अप्रेल से 9 मई तक प्रात: 11 से 9 बजे तक जवाहर कला केन्द्र पर आयोजित होगा। मेले में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। उन्होंने बताया कि जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले में सभी संभागों की प्रमुख सहकारी संस्थाओं द्वारा साबुत, पिसे हुए मसाले उपलब्ध कराने के साथ ही मौके पर ही मसालों को पीस कर उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी होगी। मेला स्थल पर छाया-पानी और अन्य व्यवस्था भी की गई है।
एक ही छत के नीचे मिलेंगे राजस्थान के विशिष्ट मसाले
राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफैड) के प्रबंध निदेशक वी. के. वर्मा ने बताया कि सहकार मसाला मेले में क्षेत्र विशेष के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इनमें भीनमाल का जीरा, नागौर की दाना मैथी, हरी मैथी, रामगंजमंडी का धनिया, जोधपुर के मथानिया, सवाईमाधोपुर व टोंक की मिर्च, भीण्डर की अजवाइन, भुसावर व भीलवाड़ा के अचार, महिला सहकारी समितियों के पापड़-मंगोडी, अचार व अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे। इसके अलावा उपभोक्ता संघ के उपहार ब्राण्ड के मसाले, बूंदी व बारां के चावल, सीकर का प्याज, चित्तौडगढ़ का लहसुन, तिलम संघ का तेल, आंवला उत्पाद, शरबत, ज्यूस और अन्य कई उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे।
एयरकूल्ड डोम में लगेंगी स्टॉल्स
दो साल के अंतराल पर गुलाबी नगरी में आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला में इस बार ऑर्गेनिक उत्पादों पर विशेष फोकस रहेगा। सहकारिता विभाग और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लि. (कॉनफैड) जयपुर की ओर से आयोजित किये जाने वाले इस मेले में, लोगों की सुविधा के लिए पहली बार एयरकूड डोम में स्टालें लगायी जाएंगी। कैफेटेरिया और किड्स जोन बनाए जाएंगे। मेले में प्रवेश नि:शुल्क होगा और पेयजल की व्यवस्था भी रहेगी।