इनकम टैक्स रिटर्न ई-फाइलिंग के लिए नेक्स्ट जेन प्रोजेक्ट को हरी झंडी
नई दिल्ली. सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए नेक्स्ट जेनरेशन सिस्टम लागू किया जाएगा। सरकार ने इस परियोजना के लिए आईटी कंपनी इन्फोसिस का चयन किया है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि यह सिस्टम लागू होने के बाद आईटीआर भरने और रिफंड की प्रक्रिया पहले से ज्यादा तेज हो जाएगी।गोयल ने बताया कि कैबिनेट ने एकीकृत ई-फाइलिंग और केंद्रीकृत प्रोसेसिंग सेंटर की 2.0 परियोजना के लिए बजट को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने इसके लिए 4341 करोड़ 97 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। यह परियोजना संभवत 18 माह में पूर्ण हो जाएगी।
ये होगी सुविधा
.
यह सिस्टम लागू होने के बाद आईटीआर भरने और रिफंड की प्रक्रिया पहले से ज्यादा तेज हो जाएगी।
नया सिस्टम लागू होने के बाद आईटीआर की पूरी प्रक्रिया एक दिन में पूरी हो जाएगी जबकि मौजूदा समय में प्रकिर्या पूर्ण होने में 63 दिन का समय लगता है।