विभिन्न बैंकों में घोटालों के दृष्टिगत राज्य सरकार ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय
जयपुर, 30 जनवरी। सहकारी संस्थाओं मे वित्तीय अनियमितताओं के दृष्टिगत राजस्थान सरकार ने निर्णय लिया है कि सहकारिता सेवा के अधिकारियों का उनके गृह जिले में पदस्थापन नहीं किया जायेगा।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में कृषक ऋण माफी के दौरान प्रदेश के विभिन्न केंद्रीय सहकारी बैंकों में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमिताताओं के प्रकरण सामने आये हैं। भरतपुर, डूंगरपुर, चूरू और जैसलमेर के बाद भीलवाड़ा व अलवर केंद्रीय सहकारी बैकों में भी बैंक स्टाफ और समिति स्तर पर मिलीभगत से ऋण वितरण में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है, जिसकी रजिस्ट्रार कार्यालय से जांच करवाई जा रही है।
इन परिस्थितियों के दृष्टिगत काफी चिंतन-ममन के पश्चात राज्य सरकार के स्तर पर यह निर्णय लिया गया है कि उच्च पदों को छोडक़र सहकारिता सेवा के अधिकारियों को उनके गृह जिलो में पोस्टिंग नहीं दी जाये। गृह जिले में जिन संस्थाओं में पदस्थापन पर रोक का आग्रह किया गया है, उनमें केंद्रीय सहकारी बैंक में प्रबंध निदेशक, भूमि विकास बैकों में सचिव और सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार में महाप्रबंधक का पद शामिल है। इसके अलावा उप-रजिस्ट्रार (इकाई अधिकारी) के पद पर भी होम डिस्ट्रिक्ट में रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय ऐसे समय लिया गया है जब विभाग में तबादला सूची आज-कल में जारी होने के कयास लगाये जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार के निर्णय की पालना में रजिस्ट्रार कार्यालय ने सम्बंधित पत्रावली सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव को भिजवा दी है कयोंकि स्थानांतरण से सम्बंधित आदेश संयुक्त शासन सचिव के हस्ताक्षर से ही जारी होते हैं। अब देखना यह है कि सहकारिता आंदोलन और सहकारी संस्थाओं के हित में सरकार द्वारा लिये गये इस स्वागतयोग्य और साहसिक निर्णय की पालना किस प्रकार होती है। क्योंकि फिलहाल अधिकांश सहकारी अधिकारियों का पदस्थापन गृह जिले में विभागीय पदों पर अथवा सहकारी संस्थाओं में ही है। बड़ी संख्या में अधिकारी तो सर्विस की शुरूआत से लेकर बीस-तीस वर्षों से संभाग से बाहर ही नहीं गए।
गृह जिले की लालसा में कुछ अधिकारी तो पदोन्नति को भी फोरगो कर चुके हैं और कुछ अधिकारी स्वेच्छा से अपने कैडर से काफी नीचे की पोस्ट पर पदस्थापित हैं। सरकार यदि अपने निर्णरू पर अडिग रहती है तो उसे सहकारिता विभाग में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण करने होंगे।