वाशिंगटन, 12 जनवरी (एजेंसी)| अमेरिका में जारी सरकार की आंशिक कामबंदी अब तक की सबसे लंबे समय तक रहने वाली कामबंदी बन गई है। आंशिक कामबंदी शनिवार को 22वें दिन जारी रही। इससे पहले तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्िंलटन के पहले कार्यकाल (1995-96) के दौरान 21 दिनों तक गतिरोध जारी रहा था।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, मौजूदा राजनीतिक गतिरोध दूर होने का फिलवक्त कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।
इससे पहले बिल क्लिंटन के कार्यकाल में 16 दिसंबर से लेकर छह जनवरी तक कामबंदी रही थी, जो अमेरिका में सबसे लंबी अवधि की सरकार की कामबंदी थी।
अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कांग्रेस के बीच विवाद मेक्सिको की सीमा पर दीवार निर्माण के लिए राष्ट्रपति द्वारा 5.7 अरब डॉलर की निधि की मांग को लेकर है। डेमोक्रेट नेताओं ने उनकी यह मांग मानने से अस्वीकार कर दिया है।