नई दिल्ली। देश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गयी है। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग मार्च माह की शुरूआत में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।
फिलहाल आयोग चुनाव कितने चरणों में और कब से करवाए जायें, इसकी प्रक्रिया तय करने में व्यस्त है।
लोकसभा चुनावों के साथ-साथ चारा राज्यों – सिक्किम, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी करवाए जा सकते हैं।
सिक्किम विधानसभा का कार्यकाल 29 मई को, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा व अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 18 जून 2019 को समाप्त हो रहा है।
आयोग जम्मू-कश्मीर में राज्य विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ करवाने पर विचार कर रहा है। जम्मू कश्मीर अभी राष्ट्रपति शासन लागू है और वहां 6 महीने के भीतर वहां पर विधानसभा चुनाव कराए जाने जरूरी है।
बता दें कि वर्ष 2004 में 29 फरवरी को चुनाव की घोषणा हुई थी। तब लोकसभा के चुनाव 20 अप्रेल से 10 मई तक चार चरणों में हुए थे। इस वर्ष 2 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था।
2009 में 16 अप्रेल से 13 मई तक 6 चरणों में चुनाव करवाए गए थे।
पिछली बार 2014 में लोकसभा का चुनाव 9 चरणों में 7 अप्रेल से 12 मई के दौरान करवाये गये थे। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल इस साल 3 जून को खत्म हो जायेगा।