– सभी जिलों में होगा सुपर स्टोर का विस्तार, मिलेंगे प्रदेश के सभी श्रेष्ठ उत्पाद
– राज्य के समस्त जिला सहकारी उपभोक्ता भण्डारों में होगा कड़ीबंधन
जयपुर, 31 जनवरी। सहकारिता रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि प्रदेश में उपभोक्ताओं को शुद्ध, गुणवत्ता से पूर्ण और उचित दामों पर उत्पाद उपलब्ध कराने के लिये जिला सहकारी उपभोक्ता भण्डारों के बीच कड़ी बन्धन को सुनिश्चित किया जायेगा। भंडारों द्वारा संचालित सुपर मार्केट की संख्या को बढ़ाते हुए हर जिले के श्रेष्ठ उत्पादों की पूरी रेंज उपलब्ध करायी जायेगी।
डॉ. पवन ने गुरूवार को सहकार भवन में आयोजित जिला सहकारी भण्डारों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे यहां सभी जिलों में पैदा होने वाले उत्पाद अपने आप में अनूठें हैं और वहां की स्थानीय परम्परा एवं भौगोलिक परिवेश के अनुसार तैयार किये जाने वाले उत्पादों का कोई सानी नहीं है। सहकारी संस्थाओं को इन उत्पादों को अन्य क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को उनके मूल स्वरूप, स्वाद और महक के साथ उचित दाम पर उपलब्ध कराने के लिये बीड़ा उठाना चाहिये। इसी मूल भावना को देखते हुये हम सहकारी संस्थाओं के मध्य कड़ी बन्धन को और मजबूत कर रहे हैं।
ये हैं क्षेत्र विशेष के विशिष्ट उत्पाद
रजिस्ट्रार ने कहा कि अब सभी जिला सहकारी उपभोक्ता भण्डारों के काउण्टर पर बूंदी के चावल, रामगंजमण्डी का धनिया, नागौर की पान मैथी, कसूरी मैथी, कैर-सांगरी, काचरी, सूखी सब्जियां, असनावर के कपड़े, बैडशीट, टॉवल, रजाईयां, मांगरोल के खेस, कोटा का गुड़, झालावाड़ का लहसुन पेस्ट व पाउडर, अश्वगंधा, पुष्कर का गुलकंद, गुलाबजल, राजसमन्द की ठण्डाई, कोटा की कोटा डोरिया की साडिय़ां, सूट आदि, भुसावर का पचरंगा अचार, नापासर की खेस, बालोतरा की बैडशीट आदि भी उचित दरों पर मिलेंगी।
डॉ. पवन ने सभी जिला भण्डारों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र की आवश्यकताओं और विशेषताओं के अनुसार नये व्यवसायों को एक्सप्लोर करें। उन्होंने कहा, जिला भण्डार व्यवसाय अपने परम्परागत व्यवसाय के साथ-साथ सीजनल व्यवसाय को भी अपनायें। इससे स्थानीय स्तर पर नये रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जिला भण्डार सीएचसी अस्पतालों के स्तर पर अपनी मेडिकल की शॉप की शुरूआत करें ताकि आमजन को दवाईयां सुलभ हो सके। पहले चरण में जिला स्तर पर सहकारी संस्थाओं द्वारा संचालित मेडिकल की दुकानों को 24 घण्टे संचालित करने के लिये निर्देश दिये गये हैं। निजी अस्पतालों में भी सहकारी मेडिकल की दुकाने खोली जायेंगी।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) विजय कुमार शर्मा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) जी.एल. स्वामी, समस्त खण्डीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार, कॉनफैड के प्रबंध निदेशक रायसिंह मोजावत, संयुक्त रजिस्ट्रार (उपभोक्ता) बृजेन्द्र शर्मा, संयुक्त रजिस्ट्रार (मार्केटिंग) श्रीमती सोनल माथुर, महाप्रबंधक कॉनफैड लखेश्वर चौहान व श्रीमती दिव्या खण्डेलवाल, मैनेजर अजय माथुर, नेतराम मीणा सहित जिला सहकारी भण्डारों के महाप्रबंधक व संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।