– सरकार की अनुशंसा पर राजस्थान लोक सेवा आयोग लेगा निर्णय
– सोमवार को संभव है आयोग के फुल कमीशन की बैठक
अजमेर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) मुख्य परीक्षा 2018 की तिथि आगे बढ़ाने की राजस्थान सरकार की सिफारिश पर राजस्थान लोक सेवा आयोग का फुल कमीशन सोमवार को निर्णय कर सकता है। इस बात की संभावना अधिक है कि बोर्ड पूर्व की भांति एक बार फिर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा सकता है।
पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि राज्य मंत्रीमंडल की अनुशंसा पर आयोग शुक्रवार को कोई निर्णय ले सकता है। परन्तु आयोग अध्यक्ष दीपक उप्रेती सहित अधिकांश सदस्यों के शहर से बाहर होने के कारण शुक्रवार को फुल कमीशन की बैठक नहीं बुलाई जा सकी।
सूत्र बताते हैं कि शनिवार व रविवार को अवकाश के कारण अब आयोग के फुल कमीशन की बैठक सोमवार को सकती है और उसी बैठक में आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 की तिथि आगे बढ़ाने पर कोई निर्णय लिया जा सकेगा।
बता दे कि आयोग द्वारा आरएएस मुख्य परीक्षा 2018, पहले 23-24 दिसम्बर 2018 को आयेाजित होने वाली थी, लेकिन छात्रों के एक वर्ग के आंदोलन के कारण परीक्षा की तिथि एक महीने आगे खिसकाते हुए 29 – 30 जनवरी को कराया जाना प्रस्तावित है।
छात्र जनवरी में भी परीक्षा करवाए जाने का विरोध कर रहे हैं। छात्रों के आंदोलन को देखते हुए सरकार ने आयोग को परीक्षा की तिथि आगे खिसकाए जाने की अनुशंसा की है, जिस पर आयोग को निर्णय लेना है।
आयोग द्वारा आरएएस के 1017 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।