श्रीगंगानगर, 18 अक्टूबर (मुखपत्र)। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सोमवार को राजस्थान में चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न 21 निर्माण व विकास कार्यों का शिलान्यास व 22 कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इनमें गंगानगर में टीबी अस्पताल, चक 17 एमएल में उप स्वास्थ्य केन्द्र और घमूड़वाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास भी शामिल है।
गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने गंगानगर वीसी कक्ष से कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए टीबी अस्पताल की पट्टिका का रिबन काटकर अनावरण किया। श्री गौड़ ने बताया कि गंगानगर मुख्यालय पर टीबी अस्पताल का नया भवन बनेगा, जिसके लिये सरकार द्वारा 140 लाख रूपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। यह कार्य जुलाई 2022 तक पूर्ण होने की सम्भावना है। इसी प्रकार चक 17 एमएल में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिये भी सरकार द्वारा 38 लाख रूपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी गई है। यह कार्य मार्च 2022 तक पूरा होने से ग्रामीणों को उपस्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सीय सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल, पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पीएचसी का वर्चुअल शिलान्यास
चिकित्सा मंत्री ने करणपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव घमूड़वाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी वर्चुअल शिलान्यास किया व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलोकी में निर्मित नये भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर ने की। श्री कुन्नर ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिये 211 लाख रूपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। यह कार्य जुलाई 2022 तक पूर्ण किया जायेगा। इसी प्रकार गांव जलोकी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिये 122.21 लाख रूपये राशि व्यय हुई है।