बिआरित्ज (फ्रांस), 26 अगस्त (एजेंसी)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने रविवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की और मोदी द्वारा कहा गया कि स्थिति नियंत्रण में है।
यहां आयोजित हुई जी-7 की 45 मिनट चली द्विपक्षीय बैठक से इतर मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर मीडिया के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा, “हमने कल रात कश्मीर के बारे में बात की थी और प्रधानमंत्री मोदी को लगता है कि स्थिति उनके नियंत्रण में है। जब वे पाकिस्तान के साथ बातचीत करेंगे तो मुझे यकीन है कि वे कुछ करने में सक्षम होंगे। वे शायद बहुत अच्छा कर पाएंगे।
भारत-पाकिस्तान के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दे : मोदी
कश्मीर पर पूछे गए एक सवाल पर मोदी ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दे हैं। इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने उनसे कहा कि हमारे दोनों देशों को गरीबी, अशिक्षा व पिछड़ेपन के खिलाफ लड़ना है। इसलिए हम दोनों देशों को ही लोगों की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए। मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को भी इससे अवगत कराया है और हम अपने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करते रहते हैं।”