लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बाद हुआ कारोबार
मुंबई, 29 जनवरी (एजेंसी)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 64.20 अंकों की गिरावट के साथ 35,592.50 पर और निफ्टी 9.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,652.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 60.02 अंकों की तेजी के साथ 35,716.72 पर खुला और 64.20 अंकों या 0.18 फीसदी गिरावट के साथ 35,592.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,734.14 के ऊपरी और 35,375.51 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। सन फार्मा (2.61 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.27 फीसदी), टीसीएस (1.60 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.43 फीसदी) और आईटीसी (1.42 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – यस बैंक (2.43 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (1.73 फीसदी), एचडीएफसी (1.53 फीसदी), रिलायंस (1.52 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.22 फीसदी)।
मिडकैप में तेजी, स्मॉलकैप में गिरावट
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 56.55 अंकों की तेजी के साथ 14,468.09 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 13.71 अंकों की गिरावट के साथ 13,707.83 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (0.98 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.73 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.59 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.44 फीसदी)।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -ऊर्जा (1.20 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.01 फीसदी), तेल और गैस (0.92 फीसदी), रियल्टी (0.62 फीसदी) और वाहन (0.38 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,098 शेयरों में तेजी और 1,422 में गिरावट रही, जबकि 140 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी में 7.85 अंकों की गिरावट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,653.70 पर खुला और 9.35 अंकों या 0.09 फीसदी गिरावट के साथ 10,652.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,690.35 के ऊपरी और 10,583.65 के निचले स्तर को छुआ।