37,535.66 पर बंद हुआ बंबई स्टॉक एक्सचेंज
मुंबई, 12 मार्च (एजेंसी)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 481.56 अंकों की तेजी के साथ 37,535.66 पर और निफ्टी 133.15 अंकों की तेजी के साथ 11,301.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 195.55 अंकों की तेजी के साथ 37,249.65 पर खुला और 481.56 अंकों या 1.30 फीसदी तेजी के साथ 37,535.66 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,586.63 के ऊपरी स्तर और 37,230.85 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (5.12 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.69 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.27 फीसदी), लार्सन एंड टर्बो (3.08 फीसदी) और सनफार्मा (2.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – बजाज फाइनेंस (1.30 फीसदी), इंफोसिस (0.67 फीसदी), एनटीपीसी (0.59 फीसदी), ओएनजीसी (0.52 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.43 फीसदी)।
मिडकैप और स्मॉलकैप
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 98.18 अंकों की तेजी के साथ 15,192.84 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 157.83 अंकों की तेजी के साथ 14,920.50 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 63.30 अंकों की तेजी के साथ 11,231.35 पर खुला और 133.15 अंकों या 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 11,301.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,320.40 के ऊपरी और 11,227.00 के निचले स्तर को छुआ।
19 में से 18 सेक्टरों में तेजी
बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (2.60 फीसदी), दूर संचार (2.44 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.23 फीसदी), बैंकिंग (1.70 फीसदी) और ऊर्जा (1.54 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के एक मात्र सेक्टर -सूचना प्रौद्योगिकी (0.22 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,922 शेयरों में तेजी और 1,146 में गिरावट रही।