उदयपुर, 19 नवम्बर (मुखपत्र)। सहकारी बैंकों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को-ऑप. स्पोट्र्स-2022 का आयोजन स्पैक्ट्रम और उदयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में 23 से 25 दिसम्बर 2022 तक उदयपुर में किया जायेगा। प्रतियोगिता के आयोजन सरंक्षक, जिला कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक तारांचद मीणा तथा आयोजन अध्यक्ष उदयपुर सीसीबी के प्रबंध निदेशक आलोक चौधरी हैं। बैंक के एडिशनल ईओ डॉ. प्रमोद कुमार को आयोजन उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ प्रबंधक वैभव गौड़ को आयोजन सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं।
दि स्पोट्र्स एंड कल्चरल सोसाइटी ऑफ को-ऑपरेटिव बैंक्स इन राजस्थान (स्पेक्ट्रम) के अध्यक्ष आर.के. व्यास ने बताया कि तीन दिवसीय 21वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 31 टीमों के भाग लेने की सम्भावना है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपेक्स बैंक की दो टीम तथा प्रत्येक सीसीबी से एक-एक टीम को आमंत्रित किया गया है। प्रत्येक टीम में मैनेजर, कोच सहित अधिकतम 10 खिलाडिय़ों को ही भाग लेने की अनुमति होगी। अपेक्स बैंक की दो टीम में से एक टीम प्रधान कार्यालय से होगी तथा दूसरी टीम क्षेत्रीय कार्यालयों एवं शाखाओं में कार्यरत कर्मचारियों की होगी।
ये प्रतियोगिता होंगी
टीम इवेंट
टेबल टेनिस
टेबल टेनिस एकल (55 वर्ष से अधिक आयुकर्मियों के लिए)
बैडमिंटन (नये नियमों के अनुसार)
बैडमिंटन एकल (55 वर्ष से अधिक आयुकर्मियों के लिए)
बैडमिंटन एकल (महिला कर्मियों के लिए)
कैरम
एथेलेटिक्स
100 मीटर दौड़
100 मीटर दौड़ (50 वर्ष व इससे अधिक आयुकर्मियों के लिए)
4 गुणा 100 रिले दौड़
गोला फैंक
गोला फैंक (50 वर्ष व इससे अधिक आयुकर्मियों के लिए)
जेवेलियन थ्रो
जेवेलियन थ्रो (50 वर्ष व इससे अधिक आयुकर्मियों के लिए)
लम्बी कूद
ऊंची कूद
महिलाओं की 50 मीटर दौड़
महिलाओं की 50 मीटर दौड़ (50 वर्ष व इससे अधिक आयुकर्मियों के लिए)
म्यूजिकल चेयर (महिला)
एक मिनट प्रतियोगिता (महिला)
वॉलीबॉल मैच
इसके अलावा सम्भाग स्तरीय वॉलीबॉल मुकाबले भी होंगे, जिसमें अपेक्स बैंक के अलावा अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर सम्भाग के केंद्रीय सहकारी बैंकों के खिलाड़ी कार्मिक अपनी-अपनी सम्भागीय टीम में शामिल होंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा
श्री व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन पर सांस्कृतिक संध्या एवं पारितोषित वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसमें प्रत्येक सीसीबी से कम से कम एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की अपेक्षा की गयी है।
दो से टल रहा था खेलों का आयोजन
उल्लेखनीय है कि 2019 में कोटा में सम्पन्न को-ऑप. स्पोट्र्स के समापन पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने उदयपुर सीसीबी के प्रबंध निदेशक आलोक चौधरी को स्पैक्ट्रम ध्वज प्रदान करते हुए आगामी खेलों के अयोजन की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन साल 2020 और 2021 में कोराना वायरस संक्रमण के चलते प्रतियोगिता का स्थगित कर दिया गया था।