पहली किश्त में बैंकों को 34 करोड़ 42 लाख रुपये मिले
जयपुर (मुखपत्र)। राजस्थान सरकार ने ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण की एवज में 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान की राशि जारी कर दी। फिलहाल 22 केंद्रीय सहकारी बैंकों को 34 करोड़ 42 लाख रुपये की राशि जारी की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि जयपुर कोष कार्यालय द्वारा 34 करोड़ 42 लाख 31 हजार 382 रुपये की राशि सीधे ही एनईएफटी के माध्यम से बैंकों के खाते में ट्रांसफर की गयी है। सरकार ने 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों में से 22 बैंकों के खाते में 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान की राशि ट्रांसफर की है। शेष बैंकों में भी जल्द ही राशि ट्रांसफर किये जाने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान की पूरी राशि दो या इससे अधिक किश्तों में जारी की जायेगी।
केंद्र सरकार की ओर बकाया है बड़ी राशि
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के किसानों को सरकार द्वारा केंद्रीय सहकारी बैंकों की मार्फत ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सदस्य किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पकालीन फसली ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इसकी एवज में केंद्र सरकार द्वारा 3 प्रतिशत और राज्य सरकार द्वारा 4 प्रतिशत राशि ब्याज अनुदान के रूप में दी जाती है।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले तीन फसली सीजन में वितरण ऋण की एवज में बैंकों को ब्याज अनुदान राशि जारी नहीं की है। जबकि राज्य सरकार द्वारा आमतौर पर वित्तीय वर्ष के अंत में 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि बैंकों को जारी कर दी जाती है, हालांकि इस बार ऐसा नहीं हो पाया।