नई दिल्ली, 21 नवम्बर। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कॉमेडियन भारती सिंह एवं उनके पति हर्ष लिंबाचिया को, उनके घर से गांजा बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने गांजे का सेवन करने की बात स्वीकार की है।
नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करनेवाले एक व्यक्ति से पूछताछ में भारती सिंह का नाम सामने आने के बाद एनसीबी के अधिकारियों ने शनिवार की सुबह सात बजे भारती सिंह के लोखंडवाला काम्प्लेक्स स्थित घर एवं कार्यालय पर एक साथ छापा मारा। करीब साढ़े छह घंटे चली उनके फ्लैट की तलाशी में गांजा बरामद हुआ। घर पर पूछताछ के दौरान भारती और हर्ष एनसीबी के कई सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, तो उन्हें एनसीबी के बेलार्ड एस्टेट स्थित कार्यालय में ले जाकर उनसे पूछताछ शुरू की गई। वहां चली करीब साढ़े चार घंटे पूछताछ के बाद एनसीबी ने पहले भारती सिंह को, और फिर उसके पति स्क्रिप्ट राइटर हर्ष लिंबाचिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
एक समाचार एजेंसी ने एनसीबी के हवाले से बताया कि एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा था और दोनों जगहों से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया है। भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया दोनों ने गांजे का सेवन करने की बात स्वीकार की है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।