मंगलवार को मंडी बंद की घोषणा, पूरा पुलिसथाना स्टाफ बदलने की मांग
श्रीगंगानगर (मुखपत्र)। श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर कस्बे में सोमवार दोपहर को एक गृहिणी की घर में घुसकर हत्या कर दी। लुटेरों की संख्या दो से अधिक बतायी जाती है। यह वारदात वार्ड नम्बर 10 में हरीपुरा रोड पर बतरा किराणा स्टोर वाली गली में स्थित राजेंद्र बजाज पैट्रोल पम्प वालों के घर पर हुई। हत्या के बाद अज्ञात लोग घर में पड़ी नकदी और सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। पड़ोस के बच्चे ने दोपहर में महिला के घर प्रवेश किया तो वहां शव पड़ा और इसके चारों और खून बिखरा देखा। इस पर उसने अपने परिवार के लोगों को घटना जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ऊषा देवी (60) पत्नी राजेंद्र कुमार सोमवार दोपहर घर पर अकेली थी। उसके पति पेट्रोल पंप संचालक है तथा सोमवार को वे पंप पर गए हुए थे। इस दौरान दोपहर में अज्ञात व्यक्तियोंने घर में प्रवेश किया और महिला की हत्या कर दी। दोपहर में पड़ोस का एक बालक किसी काम से महिला के घर गया तो शव पड़ा देखा। उसी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इस पर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए तथा महिला के पति और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। महिला की दो पुत्रियां हैं जो कि विदेश में रहती हैं।
सूचना पर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस उप अधीक्षक जयसिंह तंवर भी मौके पर पहुंचे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कस्बे में आक्रोष फैल गया। बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व समाजसेवी घटनास्थल पर एकत्र हो गये। रोष को भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लोगों ने उप-पुलिस अधीक्षक के सामने श्रीविजयनगर पुलिस की नाकारगी के खिलाफ रोष प्रकट किया और नारेबाजी की।
मंगलवार को मंडी बंद रहेगी
श्रीविजयनगर क्षेत्र में लम्बे समय से पुलिस की उदासीसता से चोरी व चैन स्नेचिंग की घटनाओं में बढोतरी हुई है। जिले के अधिकांश क्षेत्रों में सट्टापर्ची के धंधे पर अंकुश लगा हुआ है, लेकिन श्रीविजयनगर में यह सरेआम जारी है। हत्या की घटना के बाद शाम हो श्रीविजयनगर संघर्ष समिति की बैठक में पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त किया गया। लोगों का कहना था कि मंडी में सरेआम गांजा, पोस्त व मेडिकेटेड नशा बिक रहा है। पुलिस की नाक के नीचे सरेआम सट्टा लिखा जाता है। अपराधी तत्वों के हौसले बुलंद है।
पिछले छह माह में घरों में घुसकर चोरी व चैन स्नेचिंग सहित ट्रांसफार्मर चोरी की अनेक वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस घोड़े बेच कर सो रही है। लोगों ने आमराय से निर्णय लिया की हत्या व पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में मंगलवार को श्रीविजयनगर कस्बा बंद रहेगा। संघर्ष समिति ने श्रीविजयनगर पुलिसथाना के समस्त स्टाफ को बदलने, उषा बजाज हत्याकांड की जांच किसी अन्य अधिकारी से करवाने, अपराधी तत्वों एवं जरायमपेशों पर रोक लगाने की मांग करते हुए पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन भेजा है।
हत्यारों की गिरफ्तारी एवं पूरे थाना स्टाफ को बदलने की मांग को लेकर संघर्ष समिति से सोमवार शाम से ही पुलिसथाना के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।