जयपुर, 18 फरवरी (मुखपत्र)। उद्योग विभाग के उद्यम प्रोत्साहन संस्थान द्वारा आयोजित स्पेशल हैंडलूम एक्सपो शुक्रवार से प्रारंभ होगा। एक्सपो 19 फरवरी से 4 मार्च तक जलमहल के सामने स्थित राजस्थान हाट में आयोजित होगा।
यह एक्सपो आमजन के लिए सुबह 11 से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा। इसमें हथकरघा उत्पादों से संबंधित करीब 50 स्टॉल लगाई जाएंगी। इसके अलावा राजस्थानी व्यजंनों की प्रसिद्ध दुकानों की स्टॉल्स भी होंगी। इसमें आगन्तुकों का प्रवेश निःशुल्क होगा। रोजाना सायंकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगें। थीम पलेवियन का विशेष आयोजन होगा।
उद्योग आयुक्त श्रीमती अर्चना सिंह ने बताया कि बनारसी साड़ियां, गुजरात की बांधनी एवं पाटोला साड़ियां एवं ड्रेस, कारपेट, कोटा डोरिया, शर्ट, सूट और पंजा दरी सहित कई फर्निशिंग आईटम एक्सपो में आकर्षण का केंद्र रहेंगें।