30 आरएएस अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन
जयपुर। राजस्थान सरकार ने सोमवार को प्रदेश के तीन मंत्रियों को विशिष्ट सहायक और पांच मंत्रियों को निजी सचिव उपलब्ध करवा दिये।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और एडीएम भीलवाड़ा लालाराम गुगरवाल को राजस्व, उपनिवेश, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास विभाग एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री हरीश चौधरी का विशिष्ट सहायक बनाया गया है। एडीएम नागौर बृजेश कुमार चंदोलिया को सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के विशिष्ट सहायक की जिम्मेदारी दी गयी है। एडीएम जयपुर-थर्ड अरविंद सारस्वत को खान एवं गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया का विशिष्ट सचिव बनाया गया है।
इसी प्रकार एसडीएम विराटनगर (जयपुर) जयवीर सिंह को युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना का निजी सचिव बनाया गया है। एसडीएम गंगधार (झालावाड़) दूलीचंद मीणा को तकनीकी शिक्षा एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का निजी सचिव बनाया गया है। एसडीएम सांभर (जयपुर) वीरेंद्र सिंह यादव अब स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेंद्र सिंह यादव के निजी सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे।
उपखंड अधिकारी लूणी (जेाधपुर) जावेद अली को अल्पसंख्यक, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सचिव पद पर नियुक्ति दी गयी है। जबकि उपखंड अधिकारी राजसमंद प्रवीण कुमार-द्वितीय को पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह का निजी सचिव बनाया गया है।
कार्मिक विभाग (क-4) के संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी की ओर से सोमवार को जारी आदेश में उक्त अधिकारियों सहित 30 आरएएस अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया गया है।